Advertisement

सैफ अली खान की कौन सी आदत है सबसे इरिटेटिंग, पत्नी करीना ने बताया

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. दोनों पिछले 10 साल से साथ हैं और दोनों की शादी को तकरीबन 7 साल का वक्त हो चुका है.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. दोनों पिछले 10 साल से साथ हैं और दोनों की शादी को तकरीबन 7 साल का वक्त हो चुका है. इन दोनों की जिंदगी को और भी ज्यादा खुशियों से भर दिया है उनके बेटे तैमूर अली खान ने, जो कि सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में करीना कपूर खान ने एक टॉक शो में कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

इस टॉक शो का नाम था द लव लाफ लाइव शो. शो पर करीना, सैफ अली खान के साथ अपनी ट्यूनिंग पर बातचीत कर रही थीं जिस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया, "कोई भी बात कहिए उसका पहला रिएक्शन होता है 'नहीं'. मैं उससे कहती हूं कि सैफ तुम करना क्या चाहते हो? क्या हम हर चीज को ट्राय करके ही आगे बढ़ें."

करीना ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि सैफ ने जिस बात पर नहीं बोला होता है उसके थोड़ी देर बाद वह खुद ही आकर उस बात के लिए हां बोल देते हैं. करीना ने दोनों की खूबसूरत ट्यूनिंग पर बताया, "मुझे लगता है हम दोनों ही बहुत सोशल हैं लेकिन हम फिल्म पार्टीज के लिए नहीं जाते हैं. वह कोई भी ट्रायल शो देखने नहीं जाना चाहता है क्योंकि उसका कहना है कि वो झूठ नहीं बोल सकता."

Advertisement

करीना ने कहा, "आमतौर पर हमारी शाम ऐसी होती है कि वह पढ़ रहा होता है और बहुत सारी मोमबत्तियां जल रही होती हैं. हमारा डिनर आमतौर पर जल्दी हो जाता है. यही कोई 7.30 या 8 बजे तक." करीना ने बताया कि हफ्ते में तीन बार वो ये बात कहता ही है कि चलो कुछ बनाते हैं, वाइन की एक बोतल ले आते हैं और बातें करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement