Advertisement

करीना कपूर के इस फैसले से नर्वस हो गए थे सैफ अली खान

फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के बाद करीना कपूर अब छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं. उनके इस फैसले का पूरे परिवार ने स्वागत और सपोर्ट किया, लेकिन एक्ट्रेस के पति सैफ अली खान थोड़े नर्सव हो गए थे.

करीना कपूर और सैफ अली खान करीना कपूर और सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने के बाद करीना कपूर अब छोटे परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं. वह रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आएंगी. उनके इस फैसले का पूरे परिवार ने स्वागत और सपोर्ट किया है, लेकिन सैफ अली खान थोड़े नर्सव हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.

Advertisement

करीना कपूर ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में बताया कि सैफ को लगा कि मैं टाइम मैनेज नहीं कर पाउंगी. इस दौरान परिवार के हर सदस्य ने मुझे सपोर्ट किया, लेकिन सैफ नर्वस थे. हालांकि बाद उन्होंने कहा कि तुम स्टार हो और तुम ये सब कर लोगी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत में करीना ने बताया था, ''पिछले कुछ समय में मुझे कई सारे शोज़ के ऑफर मिले लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि टेलीविजन में 12 से 14 घंटे काम करना पड़ता है. मैं 8 से 9 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती हूं. मैं एक वर्किंग मदर हूं और बेटे तैमूर के डिनर से पहले मैं घर पर होना पसंद करती हूं. यही एक समय होता है जब मैं उसके और परिवार से पास होना चाहती हूं.''

Advertisement

गौरतलब है कि बता दें कि डांस इंडिया डांस शो में करीना, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार के साथ जज की भूमिका शेयर करती दिखेंगी. अपनी इस नई पारी की शुरुआत को लेकर करीना बेहद खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement