Advertisement

तैमूर की कलाकारी से खुश हुई मॉम करीना कपूर, कहा- इन हाउस पिकासो

सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस क्वारनटीन के समय में किस तरह टाइम पास कर रहे हैं ये वो अपनी वीडियोज और फोटोज शेयर कर सभी को दिखा रहे हैं. इस बीच करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान की एक ड्रॉइंग शेयर की है.

करीना कपूर खान और तैमूर करीना कपूर खान और तैमूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

 

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से सेलेब्स सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस क्वारनटीन समय में किस तरह टाइम पास कर रहे हैं उसकी वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं. करीना कपूर खान भी कुछ न कुछ शेयर कर अपने फैंस को घर पर रहने की सलाह दे रही हैं. इस बीच उन्होंने बेटे तैमूर अली खान की एक ड्रॉइंग शेयर की है.

Advertisement

करीना ने तैमूर द्वारा बनाई आइसक्रीम की फोटो साझा की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'पूरी दुनिया तुम्हारी आइसक्रीम है.. इनहॉउस पिकासो'. उन्होंने तैमूर की यह ड्रॉइंग अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इससे पहले भी करीना ने तैमूर और सैफ अली खान की फोटो साझा करते हुए लोगों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था-'प्यारे भारतवासियों, चलो ये कर के दिखाएं जिम्मेदार बनें घर पर रहें सुरक्षित रहें. 21 दिन के लॉकडाउन को मिल कर पूरा करें'.

लॉकडाउन के बाद करीना भी सैफ और तैमूर संग अपने घर में हैं. उन्होंने सैफ के साथ तैमूर की कुछ फोटोज भी शेयर किए थे, जिनमें दोनों पौधे लगाते दिखे. खैर इन फोटोज को देखकर ये तो साफ है कि करीना का क्वारनटीन अच्छा बीत रहा है. वे अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement

कोरोना: अक्षय ने दान किए 25 करोड़ रूपये, ट्विंकल बोलीं- गर्व है तुम पर

 

कोरोना: अक्षय कुमार की मदद पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, ऐसे किया रिएक्ट

झाड़ू लगाते हुए इन सेलेब्स के वीडियोज हुए वायरल

करीना के अलावा कई सेलेब्स लॉकडाउन में उनके टाइम पास वीडियोज शेयर कर रहे हैं. कटरीना कैफ ने बर्तन धोते हुए और झाड़ू लगते हुए अपने वीडियोज शेयर किए थे. उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, शिल्पा शेट्टी और बाकि स्टार्स ने भी झाड़ू लगाते हुए मजेदार वीडियोज साझा किए थे. उन्होंने लोगों को क्वारनटीन का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement