Advertisement

लंदन में लंच करते दिखीं सोनम और करीना, ऐसे मना रहीं वेकेशन

वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद करीना कपूर और सोनम कपूर इन दिनों लंदन में अपने परिवार और करीबियों के साथ गर्मी की छुट्टियां मना रही हैं.

सितारों की लंच डेट सितारों की लंच डेट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

'वीरे दी वेडिंग' की सफलता के बाद करीना कपूर खान और सोनम कपूर आहूजा इन दिनों लंदन में अपने परिवार और करीबियों के साथ गर्मी की छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें इन सितारों को चिल आउट होते और वेकेशन एंजॉय करते देखा जा सकता है.

सभी सितारे छुट्टी का आनंद उठा रहे हैं. इस दौरान वो साथ में लंच करते और नाइट पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सोनम कपूर, आनंद आहूजा, करीना कपूर और सैफ अली खान, को साथ में संडे ब्रंच लेते देखा जा सकता है.

Advertisement

उनका साथ देने के लिए करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर और पूनावालाज फैमिली के भी कई सदस्य मौजूद हैं. सभी पार्टियां एंजॉय करते और क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं.

Box office: विदेशों में छाई Veere di wedding, UK-ऑस्ट्रेलिया में टॉप लिस्ट में

एक वीडियो में सोनम और आनंद साथ में चिल आउट करते नजर आ रहे हैं. सोनम - आनंद के अलावा बहन रिया कपूर और सहेलियां सम्युक्ता नायर और शीला खान भी उन्हें कंपनी दे रही हैं. करीना, सैफ और नन्हें तैमूर के साथ लंदन गई हुई हैं.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई करीना और सोनम की फिल्म ''वीरे दी वेडिंग'' ने शानदार कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ फिल्म ने लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement