Advertisement

इकलौता ही रहेगा तैमूर, दूसरा बच्चा नहीं करेंगी करीना कपूर

करीना कपूर को देखकर लग रहा था कि वह तैमूर के सगे भाई या बहन की प्लानिंग जरूर करेंगी. लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि तैमूर के बाद वह दूसरा बच्चे को जन्म नहीं देंगी...

Kareena Kapoor Kareena Kapoor
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

 हालांकि करीना के लिए काम और तैमूर को एक साथ संभालना आसान नहीं होगा. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद करीना कपूर खान वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. यह पहले से ही तय था कि बेबी के होने के बाद भी करीना अपना काम जारी रखेंगी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना का कहा कि वो पर्सनल लाइफ और अपने काम को अलग-अलग ही रखती हैं. काम के प्रति करीना का जज्बा उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान ही देखा गया था. उन्होंने एक जगह कहा भी था- प्रेग्नेंसी में आम तौर पर महिलाएं पूरा आराम करती हैं पर मुझे काम करना पंसद था तो मैने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने काम को जारी रखा.

Advertisement

कैसे रखेंगी तैमूर का ख्याल

हाल ही में करीना कपूर खान ने फिटनेस को लेकर एक इंटरव्यू में तैमूर की देख-रेख से जुड़ी बातें शेयर कीं. फिटनेस एक्सपर्ट रुचिता दिवेकर की बुक लॉन्च करते हुए करीना ने बताया उनकी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग को करने के लिये सैफ अली खान तैमूर का ख्याल रखेंगे. ये दोनों ऐसे ही बारी-बारी से तैमूर का ख्याल रखते हैं.

करीना से जब पूछा गया कि जब वो वीरे दी वेडिंग शूट करेंगी तो तैमूर को कौन संभालेगा करीना ने बताया कि उस वक्त सैफ तैमूर के साथ रहेंगे. वे अपनी वो डेट्स खाली रखेंगे.

ऐसे रख रहे हैं करीना और सैफ तैमूर का ख्याल

बता दें आपको कि जब करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग अपने अंतिम स्लॉट में ही है. तब तक के लिये सैफ अपने शूट को रोक देंगे या समय अनुसार शूट करेंगे. लेकिन

Advertisement

क्या तैमूर के बाद करीना और सैफ अगले बच्चे की प्लानिंग करेंगे. इस पर करीना ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है और तेमूर इस बॉलीवुड के स्टार कपल का अकेला ही बच्चा होगा.

करीना को नही है एेतराज

सोशल माडिया हर आए दिन करीना तैमूर की तस्वारें ट्रोल होती रहती . इस पर करीना ने बताया कि उन्हें तैमूर की तस्वीरें खीचे जाने से भी कोई समस्या नहीं है. वह है ही इतना प्यारा! यही नहीं, करीना को इस बात की भी खुशी है कि सभी तैमूर को देखने के क्रेजी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement