
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति एक्टर सैफ अली खान का नाम बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में शुमार है. दोनों की लव-स्टोरी से लेकर शादी तक एक तरह का रॉयल अफेयर रहा. शादी के 7 साल बाद भी दोनों का रिलेशन बिल्कुल फ्रेश नजर आता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने सैफ के लिए बेहद स्पेशल बात कही है.
करीना ने कहा, 'मैं हमेशा बोलती हूं कि 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं लेकिन दूसरा सैफ नहीं हो सकता, क्योंकि वे हमेशा अपने दिमाग क्योंकि उनपर उनके दिमाग का जोर चलता है. वे अलग तरह से सोचते हैं. 25 फिल्मों और फिर कमर्शियल फिल्मों में काम करने के बाद सेक्रेड गेम्स जैसे शो में काम करना, मुझे लगता है कि ये एक बहुत बड़ी बात है. अब वे एक और शो 'तांडव' कर रहे हैं.'
'कालाकांडी हो या लाल कप्तान, उन्होंने कभी भी बॉक्स ऑफिस के बारे में नहीं सोचा. उनकी अगली फिल्म तानाजी एक हार्डकोर कमर्शियल फिल्म है. इसमें उन्होंने बहुत ही शानदार रोल निभाया है'.
तख्त में करीना निभाएंगी ये रोल
इंटरव्यू में करीना ने अपनी अगली फिल्म तख्त के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'मुगल, दारा शिकोह और औरंगजेब की जिंदगी पर आधारित यह एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक फिल्म है. इससे बड़ा ऐतिहासिक कैरेक्टर अब तक नहीं हुआ है. मैं इसमें जहानआरा का रोल प्ले कर रही हूं. वे उस वक्त की सबसे महत्वपूर्ण महिला थीं और उन्हीं की वजह से बहुत कुछ हुआ है. फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी.'
करण जौहर के निर्देशन में बन रही तख्त में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर हैं.