Advertisement

लंदन में तैमूर संग दिखे सैफ-करीना, फोटो वायरल

करीना कपूर खान पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ लंदन में हॉलीडे मना रही हैं. ट्विटर पर उनके फैन पेज ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें तीनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

लंदन में सैफ, करीना और तैमूर लंदन में सैफ, करीना और तैमूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

करीना कपूर खान पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ लंदन में हॉलीडे मना रही हैं. ट्विटर पर उनके फैन पेज ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें तीनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं.

करीना जींस और टॉप में हैं, वहीं सैफ ने जींस और शर्ट के साथ वेस्टकोट पहना है.

हाल ही में करीना को सोनम कपूर आहूजा, रिया कपूर और अर्जुन कपूर के साथ रेस्टोरेंट में देखा गया था. अर्जुन 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. वहीं सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं.

Advertisement

तैमूर की म्यूजिक क्लास, करीना के साथ सीख रहे संगीत

करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने शुक्रवार तक 60.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

तैमूर से कम नहीं है धोनी की बेटी जीवा का Swag, फोटो वायरल

फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शुखा तल्सानिया हैं. फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है.

खबरों की मानें तो करीना को शाहरुख खान के ओपोजिट 'सैल्यूट' में रोल ऑफर हुआ है. हालांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं कि करीना ने अक्षय कुमार के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म भी साइन कर ली है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement