
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बॉलीवुड का फैशन आइकॉन माना जाता है. एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है. जिम सेशन से लेकर हर तरह के इवेंट और पार्टी के लिए करीना अपने ड्रेसिंग को लेकर काफी चूजी हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय ड्रेस नहीं बल्कि उनका ब्रेसलेट है. इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर करीना कपूर की मुंबई एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्होंने Coco Chanel की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी हैं. इसके अलावा वह व्हाइट स्नीकर भी पहने हुए हैं. इस दौरान करीना के रेनबो ब्राइट ब्रेसलेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 15 हजार रुपये है. पिछले कुछ दिनों से करीना अपने काम को लेकर लगातार लंदन और भारत के बीच आना जाना कर रही हैं. वह वापस मुबई लौटी हैं, लेकिन अब यह कहना मुश्किल है कि वह कब तक भारत में रुकेंगी.
गौरतलब है कि करीना ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से जरिए छोटे परदे पर डेब्यू किया है. इसमें वह जज का किरदार निभा रही हैं. कुछ समय पहले काम के सिलसिले से करीना देश से बाहर थीं तो उनकी बहन करिश्मा कपूर ने शो को उनकी जगह जज किया था.
यह बताते चलें कि करीना कपूर ने हाल ही में गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी कर की है.