Advertisement

तैमूर के बाद करीना-सैफ कर रहे दूसरे बच्चे की प्लानिंग, लेकिन...

क्या है दूसरे बच्चे को लेकर करीना-सैफ की प्लानिंग. एक्ट्रेस ने चैट शो में किया खुलासा.

करीना कपूर, तैमूर करीना कपूर, तैमूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

करीना कपूर हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ कोमल नहाटा के शो Starry Nights 2.Oh! में मेहमान बनीं. इस चैट शो में करीना ने खुलासा किया कि वो और सैफ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन ये सब 2 साल बाद होगा.

जब करीना से दूसरे बच्चे के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ''2 साल बाद.'' तभी अमृता अरोड़ा ने तुरंत कहा- ''मैंने करीना से कह दिया है, जब वो दोबारा से प्रेग्नेंट होने का फैसला करे तो मुझे बता दें. क्योंकि मैं ये देश छोड़कर चली जाऊंगी.''

Advertisement

बता दें कि करीना ने तैमूर को 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर सभी के फेवरेट बन गए हैं. अपनी क्यूटनेस और शार्प फीचर्स की वजह से तैमूर सबसे पॉपुलर स्टारकिड में शामिल हैं. तैमूर की हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है.

करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा. वे सभी महिलाओं के लिए ट्रेंड सेटर बनी हैं. वे प्रेग्नेंसी के समय काफी एक्टिव रहीं. उन्होंने फैशन शो में बेबी बंप के साथ रैंप वॉक भी किया था. पोस्ट प्रेग्नेंसी करीना ने काफी जल्दी वजन घटाया. उन्होंने पोस्ट प्रेग्नेंसी परफेक्ट शेप में आकर कई महिलाओं को इंस्पायर किया है.

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद वे ''वीरे दी वेडिंग'' में दिखी थीं. मूवी ने शानदार कमाई की थी. इसमें करीना के काम की भी तारीफ़ हुई. आने वाले दिनों में करीना करण जौहर की "तख्त" और अक्षय कुमार के साथ "गुडन्यूज" में नजर आएंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement