Advertisement

स्टॉक मार्केट पर नजर रख रही हैं करीना कपूर!

अरे चौंकिए मत. करीना कपूर खान शेयर बाजार से नहीं जुड़ गई हैं बल्कि ऐसा वे अपनी अगली फिल्म में करती नजर आएंगी.

करीना कपूर करीना कपूर
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

अरे चौंकिए मत. करीना कपूर खान शेयर बाजार से नहीं जुड़ी हैं बल्कि ऐसा वे अपनी अगली फिल्म में करती नजर आएंगी. आर. बाल्की की फिल्म 'की ऐंड का' में जहां अर्जुन कपूर एक ऐसे पति बने हैं जो अपनी पत्नी की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उसकी मदद करते हैं जबकि करीना उनकी अति महत्वाकांक्षी पत्नी हैं.

फिल्म से जुड़ी ताजा तस्वीरें रिलीज की गई हैं जिनमें करीना कपूर स्टॉक मार्केट का अध्ययन करती नजर आ रही हैं जबकि अर्जुन कपूर उन्हें ब्रेकफास्ट सर्व कर रहे हैं.

Advertisement

अक्सर अपनी अलग कहानी के लिए पहचाने जाने वाले आर. बाल्की का इस बार भी नया फंडा नजर आ रहा है. इससे पहले वे पा, चीनी कम और शमिताभ जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में अर्जुन और करीना के अलावा स्वरूप संपत भी नजर आएंगी और फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement