Advertisement

DID 7: करीना की जगह लेंगी करिश्मा कपूर, बतौर गेस्ट जज होगी एंट्री

कुछ दिनों से रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 (डीआईडी) में करीना कपूर के डांस और लुक्स को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. डीआईडी के 7वें सीजन में क‍रीना बतौर जज शामिल हैं. लेकिन अब खबर है कि शो में करीना की जगह करिश्मा कपूर नजर आएंगी.

करीना कपूर और करिश्मा कपूर करीना कपूर और करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

कुछ दिनों से रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 (डीआईडी) में करीना कपूर के डांस और लुक्स को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. डीआईडी के 7वें सीजन में क‍रीना बतौर जज शामिल हैं. लेकिन अब खबर है कि शो में करीना की जगह करिश्मा कपूर नजर आएंगी. दरअसल, भारत में रियलिटी शो और लंदन में शूटिंग को लेकर करीना काफी व्यस्त हैं.

Advertisement

करीना को अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बिठाने में खासी मेहनत करनी पड़ रही है. लेकिन डीआईडी के एक एपिसोड के लिए करीना अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण डेट्स नहीं दे पाईं. इस वजह से डीआईडी के इस एपिसोड में करीना की जगह उनकी बहन करिश्मा कपूर बतौर जज कंटेस्टेंट्स को जज करेंगी.

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान करीना ने बताया कि 'वो मेरी रोल मॉडल, भरोसेमंद और बेस्ट फ्रेंड हैं. अपनी फेवरेट बनने से पहले वो मेरी फेवरेट थी और हैं.' करीना ने कहा कि 'मुझे लगता है मेरे जितने भी फैंस हैं जो मुझे जानते हैं या जिन्होंने मुझे इतने सालों तक फिल्मों में देखा है, उन्हें यह पता है कि मैं अपने सारे फैसले दिल से लेती हूं.'

करीना ने बताया कि 'असल में मैं अपने दिमाग से ज्यादा दिल का इस्तेमाल करती हूं. इसलिए डांस जज के तौर पर मेरा यह सफर भी दिल से लिया गया फैसला ही समझा जाएगा. मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत टफ हूं. हमें समझना होगा कि जितने भी कंटेस्टेंट्स जो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं वे कई कठिनाइयों को पार करने के बाद यहां तक पहुंचे हैं. इसलिए उन्हें एनकरेजमेंट और सपोर्ट चाहिए.'

Advertisement

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ मैनेजमेंट पर करीना ने कहा कि 'टीवी में 12 घंटे तक के शूटिंग ऑर्स होते हैं. तैमूर के जन्म के बाद मैं 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकती. मैं एक वर्क‍िंग मदर हूं और कोशिश करती हूं कि डिनर से पहले घर पहुंच जाउं. मैं इस चीज से कंप्रोमाइज नहीं कर सकती. जी टीवी और डांस इंडिया डांस की टीम का बहुत शुक्रिया कि हम इसपर अच्छे से काम कर रहे हैं. मैं सुबह जल्दी अपना काम शुरू कर सकती हूं लेकिन तैमूर के डिनर करने से पहले मुझे घर पहुंचना होता है.'

बता दें कि करीना के अलावा डीआईडी में बॉस्को मार्ट‍िस और रफ्तार, जजिंग पैनल का हिस्सा हैं. इसके अलावा करीना अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी कर रही हैं. वहीं करिश्मा कपूर भी मेंटलहुड वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement