Advertisement

6 साल बाद कर‍िश्मा कपूर की वापसी, फिल्में छोड़ करेंगी वेब सीरीज

करिश्मा कपूर की सालों बार फिल्मों में वापसी, एकता कपूर की वेबसीर‍ीज में आएंगी नजर.

कर‍िश्मा कपूर कर‍िश्मा कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

करिश्मा कपूर पिछली बार 2012 में डेंजरस इश्क फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद बॉलीवुड की ये बेहतरीन अदाकारा पर्दे से गायब ही रहीं. लेकिन कर‍िश्मा का जादू एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगा. इस बार कर‍िश्मा किसी फिल्म में नहीं वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक कर‍िश्मा कपूर ने एकता कपूर के साथ काम करने जा रही हैं. एकता संग लोलो की वेबसीरीज को लेकर सभी प्वाइंट पर बात हो गई है. जल्द इस वेब सीरीज के नाम और र‍िलीज डेट का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

दूसरी शादी पर क्या है करि‍श्मा कपूर का प्लान

बता दें लंबे समय से कर‍िश्मा फिल्मी पर्दे से दूर र‍ियल लाइफ में मां का रोल बखूबी न‍िभा रही हैं. उनसे कमबैक के बारे में कई बार सवाल किए गए लेकिन कर‍िश्मा ने ये साफ कह द‍िया कि वो अपने बच्चों की परवरिश पर सबसे पहले ध्यान देना चाहती हैं. वैसे लंबे समय से ब‍िजनेसमैन संदीप तोषनीवाल संग कर‍िश्मा की शादी की खबरें चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करेंगे.

लेकिन इन सारी खबरों को कर‍िश्मा कपूर के पापा एक्टर रणधीर कपूर ने महज अफवाह बताकर खार‍िज कर द‍िया. रणधीर कपूर ने कहा, मैं चाहता हूं करिश्मा अपना घर बसाए. वो शादी करे. लेकिन इस बारे में करिश्मा ने मुझे इंकार कर द‍िया है. उसने ये साफ कह द‍िया है कि मैं दोबारा पर‍िवार नहीं बसाना चाहती हूं. कर‍िश्मा का बस एक प्लान है जो है अपने बच्चों की अच्छी परवर‍िश करना. वो इसमें बहुत खुश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement