Advertisement

जावेद अख्तर को करणी सेना की धमकी- 'माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे'

गीतकार जावेद अख्तर के बुर्का वाले बयान पर करणी सेना उखड़ी नजर आ रही है. महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने जावेद अख्तर को घर में घुस कर मारने की धमकी दी है.

जावेद अख्तर जावेद अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

गीतकार जावेद अख्तर काफी मुखर स्वभाव के हैं और हर विषय पर बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में जावेद ने भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद से ही वे विवादों के घेरे में हैं. जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना काफी नाराज हो गई है. महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है.

Advertisement

वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में सोलंकी ने कहा कि जावेद को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए. राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं. या तो जावेद अख्तर तीन दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग लें या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं. करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है. भंसाली साहेब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह से जवाब देती है. अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है. अगर जावेद अख्तर ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे.

बता दें कि एक इवेंट के दौरान जावेद ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर हुए बैन को लेकर यह बात कही थी. जावेद ने कहा था कि ''श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है. अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए. मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement