Advertisement

Love Aaj Kal First look poster: दिखी सारा-कार्तिक की रोमांटिक केमिस्ट्री, इस दिन आएगा ट्रेलर

Love Aaj Kal First look poster इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

Love Aaj Kal First look poster: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान Love Aaj Kal First look poster: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी. पोस्टर के साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर्स शेयर किए हैं. पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- हां हैं नहीं जहां लेटे हैं .......कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zoe❤#LoveAajKal.वहीं सारा ने लिखा- Meet Veer and Zoe 👩‍❤️‍👨 🔜Come get wound up in our whirlwind wonderland 🧚🏻‍♀️ #LoveAajKal 💕💋🌈 Trailer out tomorrow‼️🎈🙌🏻🤞🏻👀@kartikaaryan @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @_arushisharma.

Advertisement

कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. सारा और कार्तिक के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम रोल में हैं. दिनेश विजान और इम्तियाज अली ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

इस फिल्म की बात करें तो ये साल 2009 में आई इम्तियाज अली के ही निर्देशन में बनी फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, जबकि ऋषि कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया था.

वर्क फ्रंट पर सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement