Advertisement

पति पत्नी और वो के मैरिटल रेप डायलॉग पर हुआ हंगामा, कार्तिक आर्यन ने मांगी माफी

इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का किरदार चिंटू त्यागी अपने दोस्त (अपारशक्ति खुराना) को शिकायत कर रहा है कि कैसे उसकी जिंदगी में सेक्स की कमी है. ट्विटर पर इसके डायलॉग को लेकर लोगों ने खूब नाराजगी भी जताई.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को इस बात का खुलासा किया है कि उनकी फिल्म पति पत्नी और वो की टीम ने फिल्म से मैरिटल रेप वाले डायलॉग को हटा दिया है. कार्तिक ने कहा कि इस बात का फैसला तब किया गया जब टीम को एहसास हुआ कि लोगों की भावनाएं फिल्म के ट्रेलर को देखकर आहत हुई हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का किरदार चिंटू त्यागी अपने दोस्त (अपारशक्ति खुराना) को शिकायत कर रहा है कि कैसे उसकी जिंदगी में सेक्स की कमी है.

Advertisement

इस डायलॉग पर है आपत्त‍ि

ट्रेलर में चिंटू कहता है, 'बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी. बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी. और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम.'  

ये डायलॉग जनता को रास नहीं आया और ट्विटर पर इस डायलॉग को लेकर लोगों ने खूब नाराजगी भी जताई. लोगों ने कहा कि मैरिटल रेप कोई मजाक की बात नहीं है. इसके साथ ही फिल्म से इस डायलॉग को हटाने की मांग की गई थी.

कार्तिक ने मांगी माफी

जब कार्तिक आर्यन से इस विवाद के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब फिल्म का ट्रेलर आया तो हमें समझ आया कि हमें लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और हमें इस डायलॉग को जल्द से जल्द हटा देना चाहिए. ज्यादातर फिल्मों में ऐसा नहीं होता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'हमने इस बात की जिम्मेदारी ली क्योंकि ये कुछ ऐसा बनकर लोगों के सामने आ रहा था जैसे हमारी सोच में खोट है. हमें समझ आया कि हमें रेप जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था और इसलिए हमने इसे हटा दिया और इसमें कुछ बदलाव करे ताकि किसी को ठेस ना पहुंचे.'

कार्तिक ने बताया कि  लोगों के आवाज उठाने के बाद ही फिल्म की टीम का ध्यान उस तरफ गया, वरना किसी ने इस बारे में नहीं सोचा था. उन्होंने कहा, 'हमें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ था कि हम ऐसा कुछ कर रहे हैं. हमने इस ट्रेलर को कई लोगों को दिखाया था, लेकिन किसी ने भी इस डायलॉग के बारे में कुछ नहीं कहा. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. ये हमारी फिल्म का टॉपिक है ही नहीं और ना ही हमारी सोचा ऐसी है.'

भूमि ने भी मांगी थी माफी

बता दें कि कुछ समय पहले पति पत्नी और वो की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस डायलॉग को लेकर माफी मांगी थी. उन्होंने भी कार्तिक की तरह लोगों की भावनाओं को आहत ना करने की बात कही थी.

फिल्म पति पत्नी और वो की बात करें तो इसमें कार्तिक और भूमि के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे है. ये शादीशुदा जीवन और अफेयर के बारे में बनी 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है, जिसे डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने बनाया है

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement