Advertisement

कार्तिक आर्यन ने सारा को चुना 'पत्नी' के रूप में, नुसरत को बताया 'वो'

कार्तिक आर्यन इन दनों अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. एक इंटरव्यू में क्विज सीक्वेंस के दौरान एक्टर ने सारा अली खान को पत्नी के तौर पर चुना.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. लड़कियों के बीच उनकी खासी लोकप्रियता है. साल 2019 में सारा अली खान और कार्तिक के रिलेशनशिप के चर्चे जोरों पर रहे. हालांकि दोनों ने कभी खुल कर अपनी रिलेशनशिप पर कभी भी बातें नहीं कीं. कार्तिक इन दिनों अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. एक इंटरव्यू में क्विज सीक्वेंस के दौरान एक्टर ने सारा अली खान को पत्नी के तौर पर चुना.

Advertisement

दरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि सारा अली खान, कियारा आडवाणी, नुसरत भरूचा और तारा सुतारिया में उन्हें पत्नी किसे बनाना चाहेंगे और वो किसे बनाना चाहेंगे. कार्तिक ने कियारा आडवाणी को वाइफ के तौर पर चुना और तारा सुतारिया को वो के तौर पर चुना. मगर जब उनसे कहा गया कि अगर वो नुसरत भारुचा को पत्नी के तौर पर चुनेंगे तो क्या सारा अली खान उनकी वो होंगी. इस पर कार्तिक आर्यन ने तुरंत अपना डिसीजन बदला और कहा कि वे सारा और कियारा को पत्नी के तौर पर चुनेंगे साथ ही तारा और नुसरत को वो के तौर पर.

नुसरत संग रह चुकी है रोमांस की अफवाह

बता दें कि इन दिनों सारा और कार्तिक के अफेयर की खबरें खूब चल रही हैं. इम्तयाज अली की फिल्म आज कल की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां देखने को मिली थीं. सारा अली खान ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कार्तिक के लिए एक इमोशनल लेख भी लिखा था. वहीं सारा से पहले कार्तिक का नाम नुसरत भारुचा के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म की बात करें को कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को सनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement