Advertisement

LGBTQ मुद्दे पर आयुष्मान-कार्तिक की फिल्म आमने-सामने, कौन मारेगा बाजी

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर होने वाली है. एक ही मुद्दे पर उन दोनों की फिल्म रिलीज होने जा रही है. किसकी होगी जीत?

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. वो यूथ के बीच में तो खासा पॉपुलर हो गए हैं. उनकी हर फिल्म मनोरंजन की गारंटी तो लाती ही है. अब कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म भी कुछ ऐसा ही कमाल कर सकती है. हम बात कर रहे हैं करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 की जिसमें कार्तिक लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म साल 2008 में आई दोस्ताना का सीक्वल है.

Advertisement

आयुष्मान-कार्तिक की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

बता दें, अपने पहले पार्ट की तरह दोस्ताना 2 भी समलैंगिक रिश्तों पर जोर देती हुई नजर आएगी. फिल्म LGBTQ समुदाय के इर्द-गिर्द घूमेगी. लेकिन इसी मुद्दे पर एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी रिलीज होने जा रही है. आयुष्मान की फिल्म तो दोस्ताना 2 से काफी पहले रिलीज भी हो जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोग समान मुद्दे वाली दो फिल्में देखना पसंद करेंगे? क्या इससे फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन प्रभावित नहीं हो जाएगा?

अब मिड डे ने जब ये सवाल कार्तिक आर्यन से पूछा तो उन्हें इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. उनकी नजरों में हर बार बॉक्स ऑफिस आकड़े मायने नहीं रखते. कार्तिक कहते हैं ' बॉक्स ऑफिस से ज्यादा LGBTQ समुदाय की परेशानियां उठाना जरूरी है. बॉलीवुड ने इस मुद्दे पर एकता दिखाई है. मेरी नजरों में शुभ मंगल ज्यादा सावधान और दोस्ताना 2 की कहानी बिल्कुल अलग है, हां ये जरूर है कि दोनों ही फिल्में काफी जिम्मेदारी के साथ LGBTQ समुदाय की बात करती  हैं. यहां जीतने-हारने की कोई  बात ही नहीं है'.

Advertisement

Oscar 2020: पैरासाइट डायरेक्टर ने क्यों बोला कि वो ऑस्कर ट्रॉफी के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे

कार्तिक आर्यन की माने तो बॉलीवुड में समलैंगिक रिश्तों पर और भी फिल्में बन सकती हैं. वो कहते हैं ' बॉलीवुड में अब तक LGBTQ समुदाय पर ज्यादा फिल्में नहीं बनाई गई हैं. मुझे खुशी है कि इस रवैया में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. मुझे उम्मीद है साल 2020 में इन मुद्दों पर ज्यादा फिल्में बनेंगी.

बता दें, आयुष्मान की शुभ मंगल ज्यादा सावधान तो 21 फरवरी को रिलीज हो रही है वही दूसरी तरफ कार्तिक दोस्ताना 2 भी इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म में कार्तिक के अलावा जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी.

बाला और उजड़ा चमन में हुई थी टक्कर

वैसे याद दिला दें, पिछले साल भी ऐसा मौका आया था जब एक ही मुद्दे पर दो फिल्में रिलीज हुई थी. तब बाल झड़ने को लेकर उजड़ा चमन और बाला रिलीज हुई थीं. उस समय आयुष्मान खुराना की बाला ने तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन उजड़ा चमन वो कमाल ना दिखाई पाई.

Oscar 2020: साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट की धूम, 4 कैटेगिरी में जीते अवॉर्ड

अब फिर वैसी ही परिस्थितियां देखने को मिलेंगी. बस फर्क ये है कि इस बार पहले आयुष्मान की फिल्म रिलीज हो रही है और बाद में कार्तिक आर्यन की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement