Advertisement

बॉक्स ऑफ‍िस पर लुका छुपी का धमाल, 2 दिनों में कमाए इतने

लुका छुपी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन बहुत शानदार होने की उम्मीद है.

लुका छुपी लुका छुपी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. लिव इन र‍िनेशनश‍िप के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने दो द‍िन में 18 करोड़ कमा ल‍िए हैं.

Advertisement

लुका छुपी ने शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन ही 8.01 करोड़ की कमाई कर ली है. दूसरे दिन लय को बरकरार रखते हुए लुका छुपी ने 10.08 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी ने दो दिनों में 18.09 करोड़ कमा लिए हैं. इसी के साथ ये फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के लिहाज से कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है. इससे पहले साल 2015 में आई उनकी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 ने ओपनिंग डे पर 6.80 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर साल 2018 में आई उनकी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी का नाम आता है जिसने 6.42 करोड़ से अपना खाता खोला था.

किन फिल्मों से है टक्कर-

लुका छुपी के साथ सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया भी रिलीज हुई है. मगर इस फिल्म से लुका छुपी को कोई भारी नुक्सान नहीं होगा. सोन चिड़िया अच्छा प्रदर्शन कर रही है मगर इसे लुका छुपी के मुकाबले काफी कम स्क्रीन मिली है. इस कारण दोनों की तुलना करना गलत होगा. गली बॉय का कलेक्शन भी पहले से काफी धीमा हो चुका है. कार्तिक की फिल्म को अजय देवगन की टोटल धमाल से बड़ी टक्कर मिलेगी. ये फिल्म 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के लगभग की कमाई कर चुकी है. दोनों फैमिली ओरिएंटेड मूवी हैं और बॉक्स ऑफिस पर दोनों की रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement