Advertisement

Video: जब 'दिल चोरी' गाने पर कार्तिक ने अपनी मां के साथ किया डांस

चॉकलेट बॉय की इमेज बनाने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों 'लुका छुपी' के प्रमोशन में बिजी हैं. उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'दिल चोरी' चल रहा है और कार्तिक मां के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

मां के साथ कार्तिन आर्यन मां के साथ कार्तिन आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन का नाम उभरते स्टार्स में शामिल हो चुका हैं. चॉकलेट बॉय की इमेज बनाने वाले कार्तिक इन दिनों लुका छुपी के प्रमोशन में बिजी हैं. अनन्या पांडेय और सारा अली खान भी उनकी फैन है. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'दिल चोरी' चल रहा है और कार्तिक मां के साथ डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

Advertisement

कार्तिक ने वीडियो शेयर करते लिखा- ''सोनू के टीटू की स्वीटी ने मुझे कई सारी यादें दी हैं, जिस मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. और उसमें से एक है. दिल चोरी विद ममी'' बता दें कि सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई थी. फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया था. इससे पहले उन्होंने लव रंजन के साथ प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा 2 में काम किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन्होंने जवाब दिया- यार टाइम कहा है? मैं सिंगल हूं और फिलहाल काम मेरे लिए महत्वपूर्ण है. अगर मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में रहूंगा तो लोगों को पता चल जाएगा. इस दौरान जब उनसे अनन्या को डेट करने की खबर लेकर सवाल किया गया तो उनहोंने बोला- हम दोस्त है, पती पत्नी और वो में साथ में काम रह हैं. इसके अलावा हम दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement