Advertisement

कभी-कभी लगता है कि मैं फिल्मों के लिए नहीं बना हूं: कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बहुत कम ही समय में खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वह फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. उनका मानना है कि कभी कभी उन्हें लगता है कि वह इस प्रोफेशन के लिए नहीं बने हैं.

कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम) कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बहुत कम ही समय में खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वह फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म कंप्लीट की है. इसके अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. कार्तिक का कहना है कि वह खुद को प्रासंगिक रखने की तरकीब खोज रहे हैं. उनका मानना है कि कभी कभी उन्हें लगता है कि वह इस प्रोफेशन के लिए नहीं बने हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया, ''मैं उन लोगों के साथ काम करने के अपने सपने को जी रहा हूं, जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं. मैं जो कर रहा हूं उस चीज को लेकर मैं वास्तव में बहुत सिक्योर हूं. मुझे वह मिल रहा है, जो मैं करना चाहता हूं. अब सिर्फ एक चीज है जिसे मैं अगले पांच साल पाना चाहता हूं और वह है प्रासंगिक बने रहना.

कार्तिक आर्यन इस बात पर ताज्जुब करते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स सालोंसाल कैसे प्रासंगिक बने रहते हैं.  उन्होंने कहा, ''मैं नहीं जानता कि पांच साल या 10 साल या फिर उससे भी ज्यादा. मैं नहीं जानता कि इस देश के सुपरस्टार्स 20-25 साल बाद भी ऐसा कैसे करते हैं लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि वे इसे कैसे करते हैं. इस पर काम करना चाहता हूं, ताकि हमेशा प्रासंगिक बना रहूं.''

Advertisement

भूल भुलैया 2: कार्तिक आर्यन के अपोजिट होंगी ये एक्ट्रेस, पहली बार बनेंगी जोड़ी

एक्टर ने बताया कि एक बॉलीवुड एक्टर बनने के बाद उन्हें कभी कभी उन्हें लगता है कि वह इस प्रोफेशन के लिए नहीं बने हैं. कार्तिक ने बताया, ''मुझे आज भी यह ख्याल आता है, लेकिन यह सब क्षणिक है. जब आप दुखी होते हैं तो आप सोचते हैं- इतना कुछ पाने और इतनी दूर तक पहुंचने के बाद भी क्या मैं गलत जगह हूं? मैं झूठ नहीं बोलूंगा या छिपाऊंगा कि मुझे ऐसा नहीं लगता. संघर्ष चलता रहेगा. मैं अभी भी संघर्ष कर रहा हूं और यह सोच कभी बंद नहीं होगी. ''

लखनऊ जाकर फूडी बन गए कार्तिक आर्यन? जमकर हो रही पेट-पूजा

वर्क फ्रंट की बात करें कार्तिक डायरेक्टर अनीस बाज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में भी नजर आएंगे. हाल ही में उनका फिल्म से लुक जारी किया गया था. चर्चा थी कि इसमें अक्षय कुमार कैमियो रोल कर सकते हैं हालांकि अभी तक इस मामले में ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement