Advertisement

पति पत्नी और वो की शूटिंग खत्म, कार्तिक-अनन्या ने खेली 'केक वाली होली'

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पिछले कई महीने से लखनऊ में अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में लगे हुए थे. फाइनली फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है.

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पिछले कई महीने से लखनऊ में अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में लगे हुए थे. फाइनली फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है.

इस शेड्यूल रैप को सेलिब्रेट करने के लिए एक केक कटिंग सेरिमनी रखी गई जिसे फिल्म के क्रू ने जमकर सेलिब्रेट किया. आपने रंगों की होली तो देखी होगी, लेकिन अनन्या पांडे के शेयर किए गए वीडियो में स्टार्स एक-दूसरे को केक लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सेलिब्रेशन्स के दौरान केक काटने के बाद केक से खेलने और चेहरे पर केक लगाने का रिवाज पुराना है और इसी रिवाज को निभाते नजर आए पति पत्नी और वो के सितारे. अनन्या पांडे द्वारा शेयर वीडियो में कार्तिक आर्यन केक से सने हुए और गीली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वह अनन्या पांडे को उनकी तरफ आने का इशारा करते हैं और जैसे ही वह करीब आती हैं कार्तिक उनके चेहरे पर केक लगा देते हैं.

अनन्या पांडे पहले तो टिशू पेपर से अपने चेहरे पर लगा केक साफ करती हैं और फिर जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वह भी कार्तिक आर्यन के चेहरे पर केक लगा देती हैं. कार्तिक के पीछे हटने पर अनन्या फिर से उनके चेहरे पर केक फेंक कर मार देती हैं. बाद में कार्तिक खुद ही चुपचाप केक लगला लेते हैं. वीडियो के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, "बदला कभी भी इतना मीठा नहीं लगा था. शुक्रिया लखनऊ पारंपरिक खाने और बहुत सारे प्यार के लिए."

Advertisement

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने लखनऊ में शूटिंग करने के अलावा वक्त मिलने पर घूमना फिरना भी खूब किया है. कार्तिक आर्यन तो अक्सर ही अकाउंट पर खाने पीने के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर कार्तिक की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement