Advertisement

इंडियन आयडल 11 में इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन, मां को किया याद

कमल हासन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म सदमा के सॉन्ग 'सुरमईं अंखियों में' को सुनकर कार्तिक काफी इमोशनल हो गए. कार्तिक ने कहा, मदर स्पेशल एपिसोड को शूट करना मेरे लिए काफी इमोशनल अनुभव रहा.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे ने हाल ही में इंडियन आयडल 11 में शिरकत की. वे अपनी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस शो के दौरान कार्तिक अलीगढ़ के एक प्रतियोगी शाहजां मुजेब की आवाज सुनकर काफी इमोशनल हो गए. मुजेब महज 20 रूपए जेब में लेकर अलीगढ़ से मुंबई पहुंचे थे और वे इंडियन आयडल 11 के टॉप 10 प्रतियोगियों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. 

Advertisement

कमल हासन और श्रीदेवी की फिल्म का गाना सुन इमोशनल हुए कार्तिक

गौरतलब है कि ये एक मदर स्पेशल एपिसोड था. इस एपिसोड में सभी प्रतियोगियों ने अपनी मां के लिए गानों को डेडिकेट किया. कमल हासन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म सदमा के सॉन्ग 'सुरमईं अंखियों में' को सुनकर कार्तिक इमोशनल हो गए. कार्तिक ने कहा, मदर स्पेशल एपिसोड को शूट करना मेरे लिए काफी इमोशनल अनुभव रहा. इस एपिसोड के बाद कई ऐसी यादें ताजा हो गईं जो मेरे और मेरी मां से जुड़ी हुई हैं. मैं 'सुरमईं अंखियों में' गाने को सुन काफी इमोशनल हो गया था. ये मेरे फेवरेट गानों में से है.

बता दें कि शो के मेकर्स ने इस शो के दौरान कार्तिक का एक स्पेशल वीडियो चलाया था जिसमें कार्तिक की मां ग्वालियर से स्टार बनने के कार्तिक के सफर को बयां करती हैं. वही कार्तिक ने बताया कि कैसे उनकी मां ने ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जंग जीती है और कैसे वे मुंबई में उन्हें सपोर्ट करने के लिए आया करती थीं. शो की जज नेहा कक्कड़ ने इस एपिसोड के बारे में बात करते हुए कहा, ये इंडियन आयडल के सबसे स्पेशल एपिसोड में से एक था. मैं अपनी मां के बेहद करीब हूं और जब मैं स्ट्रेस में होती हूं तो उन्हें बताती तक नहीं हूं. इस एपिसोड के सभी गानों ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement