Advertisement

'पति पत्नी और वो' के रीमेक में नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन

Kartik aryan might act in the remake of Sanjeev Kumar film : बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा के साथ ही सुर्खियों में आए कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के साथ ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन के पास फिल्म प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में इज़ाफा हुआ है. इसी लिस्ट में एक और फिल्म के शामिल होने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक मशहूर एक्टर संजीव कुमार की फिल्म पति, पत्नी और वो में लीड एक्टर की भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बलदेव राज चोपड़ा के पोते जूनो चोपड़ा इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वे इस फिल्म का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्साहित हैं. 1978 में आई 'पति, पत्नी और वो' में संजीव कुमार के अलावा विद्या सिन्हा, रंजीता कौर और ऋषि कपूर महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आए थे. माना जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट का कोर वही रहेगा हालांकि मॉर्डन दौर के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए जाएंगे. ये फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी और फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा. हालांकि फिल्म के मेकर्स अभी भी लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं. फिल्म 'पति पत्नी और वो' में संजीव कुमार ने रंजीत चड्ढा की भूमिका निभाई थी. रंजीत का अपनी सेक्रेटरी रंजीता कौर के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इस फिल्म के अलावा दिनेश विजान की फिल्म लुका छिपी कर रहे हैं. इस फिल्म में  उनकी लीड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं. फिल्म में कार्तिक रिपोर्टर की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक, सारा अली खान के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में नज़र आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement