Advertisement

करुणान‍िध‍ि को कॉलीवुड की श्रद्धांजल‍ि, फिल्मों की शूट‍िंग रद्द

दक्षिण की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि को कॉलीवुड ने दी श्रद्धांजल‍ि. अंत‍िम दर्शन को पहुंचे ये सुपरस्टार्स.

करुणान‍िध‍ि के दर्शन को पहुंचे रजनीकांत-सूर्या करुणान‍िध‍ि के दर्शन को पहुंचे रजनीकांत-सूर्या
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दक्षिण की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे. मंगलवार शाम 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के साथ ही पूरे राज्य में उनके समर्थकों का रो-रो कर बुरा हाल था. करुणानिधि के निधन की खबर के साथ ही देश कॉलीवुड में भी शोक की लहर है. कलैगनार की याद में तमिल फिल्म काउंस‍िल ने बुधवार सारे शूट‍िंग शेड्यूल कैंस‍िल कर द‍िए है.

Advertisement

कॉलीवुड तमाम सुपरस्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

करुणानिधि के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख, रजनी बोले- काला दिन

बता दें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता एम. करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है. राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर रखा गया है. देश के तमाम बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं. करुणानिधि 29 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती थे. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स काम करना बंद कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement