Advertisement

TV शो कसौटी फेम एक्टर पार्थ को हुआ कोरोना, 3 दिन की शूटिंग रुकी

टीवी के मशहूर एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन के बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था और कुछ ही समय पहले उनके शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग शुरू हुई थी.

पार्थ समथान पार्थ समथान
अमित त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन के बाद मुंबई को धीरे-धीरे अनलॉक किया गया था. कुछ ही समय पहले टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग शुरू हुई थी और अब खबर है कि इस शो के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा पार्थ के एक और शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है. बता दें कि दोनों शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी.

Advertisement

इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्थ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने इस शो की शूटिंग को शुरू किया था और उनके साथ ही एरिका फर्नांडीज, करण पटेल, पुका बनर्जी और शुभवी चौकसी जैसे स्टार्स भी शो के शूट के लिए तैयार हुए थे.

गौरतलब है कि स्टूडियो में 'कसौटी जिंदगी के' और 'पवित्र भाग्य' के अलावा नागिन, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य जैसे शोज की शूटिंग भी यहां हो रही थी. बालाजी टेलीफिल्म्स के सभी शो की शूट‍िंग को रोक दिया गया है. इसके अलावा इसी एरिया में पवित्र भाग्य की शूटिंग भी शुरू हुई थी. हालांकि अब तीन दिनों के लिए शो के शूट पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

इस मामले में शो के प्रोड्यूसर्स बालाजी टेलीफिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पर एक अपडेट दिया है. इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हम अपने कई स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि 'कसौटी जिंदगी के' शो के टैलेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब उनका इलाज कराया जा रहा है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम अपने टैलेंट, प्रोडक्शन क्रू और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. हम गाइडलाइन्स के हिसाब से सभी चीजों को फॉलो कर रहे हैं और प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते रहेंगे.

पार्थ ने इंस्टाग्राम पर दी अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

वही पार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. पार्थ ने लिखा, हाय दोस्तों. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे आसपास रहे हैं, मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करूंगा कि वे अपना भी टेस्ट करा लें. बीएमसी मेरे साथ लगातार टच में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वरानटीन में हूं और मैं सभी लोगों का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई सितारे भी कोरोना के चपेट में आए हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के सहारे जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों सितारे मुंबई के नानावटी अस्पताल में मौजूद हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement