Advertisement

तैमूर के बाद अब मार्केट में आईं प्रेरणा-कोमोलिका डॉल, एकता ने दिया ये रिएक्शन

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट को खूब पसंद किया जा रहा है.  शो की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि इसके आईकॉनिक कैरेक्टर की डॉल भी मार्केट में आ गई है. 

एरिका फर्नांडिस एरिका फर्नांडिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 इन शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट को खूब पसंद किया जा रहा है. ना केवल  स्टोरीलाइन बल्कि सीरियल के कैरेक्टर्स को फैन बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में एरिका फर्नांडिस प्रेरणा का, हिना खान कोमोलिका का, पार्थ समथान अनुराग का और पूजा बनर्जी निवेदिता का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

शो की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अब मार्केट में इसके आईकॉनिक कैरेक्टर कोमोलिका, प्रेरणा और निवेदिता की डॉल भी आ गई हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है और इसे कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लिया है.

एकता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ''इन आईकॉनिक कैरेक्टर के लिए ये बहुत बड़ी तारीफ है! प्यार के लिए आप लोगों का शुक्रिया !!! कोमोलिका गुड़िया और प्रेरणा गुड़िया, आपको कौनसी पसंद है?''

हिना खान, कोमोलिका गुड़िया के बारे में जानकर शॉक्ड हो गई. वहीं पूजा बनर्जी ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की और अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, "यह बहुत प्यारा है. प्यार के लिए धन्यवाद." पूजा बनर्जी की लुक वाली डॉल को उनके ऑनस्क्रीन अवतार निवेदिता की तरह बड़ी बिंदी, वाइब्रेंट साड़ी और फुल-ऑन स्वैग के साथ सजाया गया है. वहीं कोमोलिका और प्रेरणा की डॉल हूबहू उनकी तरह लग रही हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान के नाम के खिलौने भी मार्केट में आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement