Advertisement

जब एरिका फर्नांडिस की जगह हिना खान को पड़ गया जोरदार थप्पड़

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं. हिना खान इस बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर नहीं बल्कि एक थप्पड़ की वजह से चर्चा में हैं.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं. हिना खान इस बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर नहीं बल्कि एक थप्पड़ की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, शूटिंग के दौरान हिना खान की को-स्टार शुभावी चौकसी ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था. हिना खान ने बताया कि उन्हें ये थप्पड़ गलती से पड़ गया था.

Advertisement

हिना खान ने एक वीडियो साझा कर बताया कि शो में अनुराग की मां का किरदार निभाने वाली शुभावी चौकसी ने गलती से उन्हें थप्पड़ मार दिया था और वो इसके लिए बहुत शर्मिंदा हैं. उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी है और बुके भी भेजा है.

वहीं इस बारे में शुभावी ने बताया कि ये बेहद गलत हुआ. उस दौरान मैं खुद को शूटिंग के लिए तैयार कर रही थीं. गलती से मार्क्स बदल गए और मैंने हिना खान को थप्पड़ मार दिया. बल्कि शो के लिए मुझे ये थप्पड़ प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस को मारना था. मुझे इसके लिए बहुद दुख है. मेरे इतने सालों के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है.

शुभावी ने कहा, हिना बहुत प्यारी हैं. मैंने उनसे माफी मांगी और गले लगाकर कहा कि मुझसे गलती से ऐसा हो गया. मैंने हिना खान को एक बुके भेजा है और सॉरी भी कहा. मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई.

Advertisement

वहीं शो में चल रहे इन दिनों प्लॉट की बात करें तो बता दें कि जल्द ही शो में कोमोल‍िका की पोल खुलने वाली है. अनुराग बासु के प‍िता मौलॉय बासु को होश आ गया है. होश में आते ही वो कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने ले आएंगे.

बता दें कि कोमोल‍िका ने मौलॉय बासु का एक्स‍िडेंट प्लान करके उन्हें मारने की कोश‍िश की थी. लेकिन उनकी मौत होने के बजाय वो कोमा में चले गए. इसके अलावा प्रेरणा के पापा को भी कोमोलिका ने ही मरवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement