Advertisement

दीपिका पादकुोण से पहले कटरीना कैफ को ऑफर हुई थी रणवीर सिंह की 83? एक्ट्रेस ने बताया

खबरें थीं कि कटरीना कैफ को फिल्म 83 में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल ऑफर हुआ था. दीपिका पादुकोण से पहले डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें रोमी भाटिया के रोल के लिए अप्रोच किया था.

कटरीना कैफ-रणवीर सिंह कटरीना कैफ-रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

कटरीना कैफ ने पिछले दिनों मैक्सिको में अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. प्रोफेशनल फ्रंट पर उनकी पिछली मूवी भारत सक्सेसफुल रही थी. भारत में कटरीना की सलमान खान संग जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. खबरें थीं कि सलमान खान के साथ कई बार स्क्रीन शेयर कर चुकीं कटरीना को फिल्म 83 में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल ऑफर हुआ था. डायरेक्टर कबीर खान ने उन्हें कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल के लिए अप्रोच किया था.

Advertisement

इस सभी चर्चाओं पर अब कटरीना कैफ का रिएक्शन सामने आया है. कटरीना का कहना है कि उन्हें कबीर खान की मूवी 83 का कोई ऑफर नहीं मिला. एक इंटरव्यू में कटरीना ने कहा- ''कबीर खान की मूवी को लेकर मेरी कभी कोई बात नहीं हुई. मैंने कभी 83 के लिए कोई बातचीत नहीं की है. मैं इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानती.''

फिल्म 83 में कटरीना कैफ को नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण को रोमी भाटिया के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है. रोमी भाटिया भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी हैं. फिल्म 83 भी भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है. उस समय कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे. रणवीर का पहला लुक सामने आ चुका है, इसमें वे हूबहू कपिल देव लग रहे हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ कटरीना कैफ डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म एक था टाइगर में काम कर चुकी हैं. वे कबीर खान के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनकी जोड़ी अक्षय कुमार संग बनी है. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement