Advertisement

अपनी शादी को लेकर क्या सोचती हैं कटरीना कैफ? अरबाज खान को बताया

अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में कटरीना कैफ से जब पूछा कि शादी को लेकर क्या विचार हैं, जहां उनके तमाम को-स्टार शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं, ऐसे में क्या कटरीना भी शादी करने की सोच कर रही हैं? पढ़िए कटरीना कैफका जवाब...

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बॉलीवुड के कई सितारे साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए. खबर है कि इस साल भी कई बॉलीवुड एक्टर्स शादी कर सकते हैं. इस फेहरिस्त में वरुण धवन-नताशा दलाल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी और अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला जैसे नाम शामिल हैं. तो फिर कटरीना कैफ इस सवाल से कैसे बच सकती थीं?

अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में कटरीना कैफ से जब पूछा गया कि शादी को लेकर क्या विचार हैं, जहां उनके तमाम को-स्टार शादी के बंधन में बंधते जा रहे हैं, ऐसे में क्या कटरीना भी शादी करने की सोच कर रही हैं? कटरीना कैफ ने कहा, "कोई आइडिया नहीं है. मैं हर दिन अलग जीती हूं. जिंदगी पूरी तरह अप्रत्याशित है. हमें नहीं पता होता क्या होने वाला है."

Advertisement

अरबाज ने शो में कटरीना से पूछा कि क्या वह भविष्य में शादी के बंधन में बंधने की सोच रही हैं? कटरीना ने कहा, "एक इंसान के तौर पर मुझे शादी की संस्था और परिवार बढ़ाने में यकीन है. मैं भी ये करूंगी."

वैसे कटरीना जहां शादी को लेकर अभी श्योर नहीं हैं वहीं उनके लाखों फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें प्रपोज करते रहते हैं.

बताते चलें कि कटरीना कैफ का नाम काफी वक्त तक सलमान खान के साथ जुड़ा रहा. कटरीना, रणबीर कपूर के साथ भी करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रही हैं. सलमान और कटरीना की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद है. माना जाता है कि सलमान ही कटरीना को इंडस्ट्री में लेकर आए थे. दोनों जब भी पर्दे पर साथ नजर आते हैं तो फिल्म हिट होती ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement