Advertisement

कटरीना कैफ करेंगी आइटम सॉन्ग, ठुमके लगाकर 'ठगेंगी हिंदुस्तान'

बॉलीवुड की 'चि‍कनी चमेली' अब अपने ठुमकों से 'ठगेगे हिंदुस्तान'...

आमिर खान और कटरीना कैफ आमिर खान और कटरीना कैफ
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कटरीना कैफ महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी. बॉलीवुड निदेर्शक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' निर्देशित करने जा रहे हैं.

एक लीडिंग डेली के मुताबिक, फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' में कटरीना डांसर का किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके साथ ही वह इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी करती नजर आएंगी.

Advertisement

आमिर को मिल गई कटरीना, एकसाथ 'ठगेंगे हिंदुस्तान'

आपको बता दें कि यह फिल्म यशराज बैनर तले बनाई जाएगी. यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ, आमिर के पिता की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी, हाल ही में कटरीना को इस फिल्म के लिए चुना गया.

आमिर ने बताया 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में ऐसा होगा उनका लुक

आमिर ने ट्विटर पर यह बात शेयर करते लिखा, 'आखिरकार ठग आ गया है...कटरीना...कैट का स्वागत है.

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर, कटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे. इससे पहले इन तीनों ने' धूम 3' में एक साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के जमाने के ठगों की है. यह फिल्म मेडोव्स टेलर की किताब 'कन्फेशन ऑफ ए ठग' पर आधारित है जो साल 2018 की दीवाली के आसपास रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement