Advertisement

कटरीना कैफ ने र‍िवील किया बर्थडे प्लान, पार्टी में शामिल नहीं होगा कोई स्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस 16 जुलाई को अपना 36वां बर्थडे मनाएंगी. इस बार कैसा होगा उनका बर्थडे इस पर कटरीना ने अपने प्लांस बताए.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

सभी जानते हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बर्थडे पार्टीज कितनी शानदार होती है. सेलिब्रिटीज के बर्थडे लोकेशन से लेकर कपड़े तक चर्चा में रहते हैं. जल्द ही 16 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगी. बर्थडे से पहले कटरीना ने अपने बर्थडे प्लांस का खुलासा किया है.

IANS के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया कि वे कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों और बहनों के साथ किसी अच्छी जगह जाएंगी और बस एंजॉय करेंगी. कटरीना के इस सिंपल बर्थडे प्लान ने सेलिब्रिटीज के बर्थडे ट्रेन्ड को तोड़ दिया है. खैर, कटरीना के बर्थडे पर सच में क्या होगा यह तो 16 जुलाई को ही पता चलेगा.

Advertisement

हाल ही में कटरीना एक जाने-माने स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ जुड़ीं. उन्होंने ब्रांड से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फिल्मों में कटरीना के किरदारों की बात करें तो वे अपने किरदारों को लेकर काफी सजग रहती हैं. मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान कटरीना ने बताया कि वे ऐसे रोल्स चुनती हैं जो उन्हें अपने किरदार में ढ़लने और उसे जानने के लिए स्पेस और अवसर दोनों देता हो. उन्होंने कहा कि 'मैं अगली फिल्म का इंतजार कर रही हूं जो मुझे एक अलग लेवल के परफॉरमेंस करने की आजादी दे जो मैंने भारत और जीरो में एक्सपीरियंस किया था.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सूर्यवंशी में नजर आएंगी. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट की गई हैं. इसके अलावा टाइगर 3 में भी कटरीना नजर आ सकती हैं. वहीं जून में रिलीज हुई भारत में कटरीना के रोल की सराहना की गई थी. फिल्म में कटरीना का सिंपल लुक और घुंघराले बाल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement