Advertisement

तो इस वजह से स्ट्रीट डांसर छोड़कर कटरीना कैफ ने चुनी थी सलमान की भारत

भारत के साथ कटरीना पहले रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में भी लीड रोल प्ले करने वाली थीं. इस फिल्म में कटरीना के अपोजिट वरुण धवन को कास्ट किया गया था. लेकिन कटरीना ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. भारत के साथ कटरीना पहले रेमो डीसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में भी लीड रोल प्ले करने वाली थीं. इस फिल्म में कटरीना के अपोजिट वरुण धवन को कास्ट किया गया था. लेकिन कटरीना ने सलमान की फिल्म भारत साइन करने के कुछ ही महीनों के बाद रेमो की फिल्म से वॉकआउट कर लिया. कटरीना के स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म को छोड़ने की वजह अब सामने आई है.

Advertisement

DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान कटरीना से स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म को छोड़ने के बारे में पूछा गया. इस पर कटरीना ने बताया कि दोनों फिल्मों की डेट क्लैश होने की वजह से मैंने बैकआउट किया है. कटरीना ने कहा, 'फिल्म स्ट्रीट डांसर के साथ न्याय करने के लिए मैं भारत को पूरा समय नहीं दे पाती और ना फिल्म के लिए एक्स्ट्रा चीजें शूट कर पाती. इसलिए मैंने यह फैसला लिया. मैं अपने इस फैसले से खुश हूं.'

कटरीना ने आगे बताया कि भारत उनके लिए स्पेशल फिल्म है. वो भारत में काम कर के खुश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसी फिल्म और रोल करने का मौका शायद उन्हें दोबारा नहीं मिलेगा.

कटरीना ने यह भी बताया कि भले ही वो स्ट्रीट डांसर 3डी का हिस्सा नहीं बन पाई हैं, लेकिन वरुण धवन उनके अच्छे दोस्त हैं और वो लोग अक्सर चैट पर बाते करते हैं. बता दें, कटरीना के स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म छोड़ने के बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर को मिल गई थी.अब इस फिल्म में श्रद्धा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement

वहीं, हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो के दौरान कटरीना ने रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते के बारे में भी कई खुलासे किए हैं. इंटरव्यू के दौरान जब नेहा ने कटरीना से एक ऐसे एक्टर का नाम लेने के लिए कहा जिसपर वो कभी भी भरोसा नहीं कर सकती हैं, तो इसपर कटरीना ने रणबीर कपूर का नाम लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement