Advertisement

जीरो में अनुष्का से कम है कटरीना का रोल, बताया क्यों की फिल्म

खबर है कि जीरो में कटरीना कैफ का रोल सिर्फ 25 मिनट का है. जानें फिर भी एक्ट्रेस ने क्यों साइन की शाहरुख की फिल्म?

अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ (फोटो : इंस्टाग्राम) अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो क्रिसमस वीक में 21 दिसंबर को रिलीज होगी. मूवी को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. इसमें कटरीना का किरदार ग्लैमरस है. ट्रेलर में जहां अनुष्का-शाहरुख का किरदार जहां मजबूत नजर आता है. मगर कटरीना वैसा ही रोल निभाती नजर आ रही हैं, जैसा उन्हें पिछली फिल्मों में देखा गया है. चर्चा है कि मूवी में कटरीना का रोल अनुष्का के मुकाबले कम है.

Advertisement

कम स्क्रीन स्पेस के बावजूद कटरीना ने क्यों जीरो साइन की? क्यों वे सेकंड लीड रोल करने के लिए राजी हुई? DNA से बातचीत में कटरीना ने कबूला कि उन्हें मालूम था मूवी में उनके रोल (बबीता कुमारी) को अनुष्का के मुकाबले कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. इसलिए वे शुरुआत में फिल्म साइन करने को लेकर सोच में थीं. लेकिन बाद में उम्मीद के साथ उन्होंने ये रोल करने का फैसला लिया.

खबरों के मुताबिक, मूवी में कटरीना का रोल सिर्फ 25 मिनट का है. लेकिन उनका रोल शानदार और सरप्राइजिंग होगा. एक्ट्रेस ने कहा, ''मुझे लगता है कि आपको फिल्म टोटेलिटी में देखनी चाहिए. सच कहूं तो आनंद सर और शाहरुख खान को पूरा भरोसा था कि ये किरदार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.''

हाल ही में शाहरुख खान ने मूवी का नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें वे चिम्पैंजी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जीरो के नए किरदार से रूबरू कराया है. सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- आफिया, बबीत. गुड्डू, अशोक! ये पहले ही कम थे जो ये एक और आ गया! पर क्यूट तो है ये.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement