Advertisement

Trend Alert: यूनिकॉर्न स्टाइल की कटरीना और इलियाना हुईं दीवानी

यूनिकॉर्न स्टाइल की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कायल, कटरीना कैफ और इलियाना डिक्रूज ने शेयर की ये तस्वीरें.

कटरीना कैफ और इलियाना डिक्रूज कटरीना कैफ और इलियाना डिक्रूज
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

बॉलीवुड अदाकाराओं का स्टाइल और फैशन अकसर ग्लैमर वर्ल्ड की रौनक को बढ़ाए रखता है. फिल्मों के अलावा अपने फैन्स के साथ जुड़े रहने का ये भी एक अच्छा जरिया है. यही वजह है कि एक्टर्स आए दिन अपने फोटोशूट से लेकर स्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना ने भी हाल ही में अपनी एक खास लुक में तस्वीर पोस्ट की है.

Advertisement

ये कोई हैड कैप नहीं बल्कि एक शानदार यूनि‍कॉर्न स्टाइल का नेक पिलो (गर्दन पर लगाया जाने वाला तकिया) है. कटरीना ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मेरा मानना है कि हर किसी के पास यूनिकॉर्न नेक पिलो होना चाहि‍ए.'

कटरीना कैफ अकेली इस यूनिकॉर्न स्टाइल की फैन नहीं है बल्कि हालिया रिलीज फिल्म रेड की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने भी कुछ दिनों पहले यूनिकॉर्न स्टाइल के ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में इलियाना नाइट सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. इलियाना के इस नाइटवेयर की टोपी यूनि‍कॉर्न स्टाइल की है.

यूनिकॉर्न स्टाइल की क्यूट ड्रेसेज इनदिनों को खूब चलन में हैं. इस तरह की आउटफिट्स को लेकर यंगस्टर्स में काफी क्रेज है. यहां तक कि हॉलीवुड सिलेब्स भी यूनिकॉर्न स्टाइल के कायल नजर आ रहे हैं. हेलोवीन नाइट पर कई हॉलीवुड सिलेब्स की यूनिकॉर्न लुक में तस्वीरें छाई रहीं थीं. अमेरिकन एक्ट्रेस जेना डेवान का ये लुक खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement