Advertisement

जीरो में कटरीना निभाने वाली थीं खुद का किरदार, शाहरुख का नहीं था लीड रोल

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म के टाइटल का खुलासा कुछ दिनों पहले ही हुआ है. फिल्म का नाम 'जीरो' है और इसमें शाहरुख बौने के रोल में हैं. कटरीना ने इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं.

 कटरीना कैफ, शाहरुख खान कटरीना कैफ, शाहरुख खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म के टाइटल का खुलासा कुछ दिनों पहले ही हुआ है. फिल्म का नाम 'जीरो' है और इसमें शाहरुख बौने के रोल में हैं. कटरीना ने इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं.

उन्होंने कहा- शुरुआत में मुझे अपना ही किरदार प्ले करना था. फिल्म का नाम कटरीना मेरी जान था. फिल्म की कास्ट अलग थी और शाहरुख सर इसका हिस्सा नहीं थे. अब, फिल्म में हीरोइन पर व्यंग्य किया गया है.

Advertisement

शाहरुख की फिल्म का टाइटल रिलीज, बौने बन ऐसे कर रहे DANCE

कैट को शाहरुख बहुत पसंद हैं. उन्होंने कहा- शाहरुख सर इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एनर्जी और पैशन कमाल का है. सेट पर उनके साथ होना शानदार होता है.

फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय की तारीफ करते हुए कैट ने कहा- आनंद सर बहुत अच्छे हैं. वो एक्टर के तौर पर आपकी बहुत मदद करते हैं. आपको उनके बहुत कुछ सीखने मिलता है.

VIDEO: कटरीना नहीं इस बिग बॉस कंटेस्टेंट का 'स्वैग से स्वागत' वायरल

बॉलीवुड में 14 साल पूरे कर चुकी कटरीना फिल्म साइन करते वक्त सिर्फ अपने रोल को ध्यान में नहीं रखती. उनके लिए मेकर्स, क्रू मेंमबर्स और स्क्रिप्ट भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा था- अगर मुझे टीम, टेक्नीशियन और कहानी पसंद आती है तो मैं फिल्म कर लूंगी. फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में सिर्फ मैं हूं या 25 और एक्टर्स हैं. जब तक है जान करते वक्त मैंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा भी की थी, जिसमें 6 और कैरेक्टर्स थे. मैं उस फिल्म को साइन नहीं कर सकती, जिसमें मेरा रोल बहुत अच्छा हो, लेकिन स्क्रिप्ट औसत हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement