Advertisement

KBC के मंच ने किया 'रफ्तार की रानियों' को सलाम, हॉट सीट पर बैठीं दुती चंद और हिमा दास

केबीसी में हॉट सीट पर बैठेंगी खेल की दुनिया में भारत का नाम रौशन कर चुकीं एथलीट दुती चंद और हिमा दास. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

हिमा दास और दुती चंद हिमा दास और दुती चंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में अमिताभ बच्चन हर हफ्ते दर्शकों को किसी ऐसे शख्स से मिलवाते हैं जिसने देश के लिए कोई बड़ा योगदान दिया हो. इस हफ्ते केबीसी में हॉट सीट पर बैठेंगी खेल की दुनिया में भारत का नाम रौशन कर चुकीं एथलीट दुती चंद और हिमा दास. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

दुती चंद बताती हैं, "खाने के लिए घर में कुछ भी नहीं था, पास में एक बाजार था वहां पर जो सब्जियां नीचे गिर जाया करती थीं उन्हें ले आते थे खाने के लिए." वहीं हिमा दास अपने बारे में बताती हैं, "इंडिया, इंडिया इंडिया. मेरा पहला सपना था इंडियन जर्सी पहनना." दोनों के साथ मंच पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बैठे नजर आ रहे हैं.

दुती चंद-

उड़ीसा के जाजपुर में जन्मी भारतीय स्प्रिंट रनर दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में नेशनल चैंपियन हैं. वह समर ओलंपिक गेम्स में 100 मीटर की दौड़ के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की तीसरी महिला हैं. 2019 में जब उन पर सेम सेक्स रिलेशनशिप के आरोप लगे तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की और LGBTQ+ कम्यूनिटी की सदस्य होने की बात स्वीकार की. ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं.

Advertisement

हिमा दास-

असम के नागांव में जन्मी हिमा दास को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ में 50.79 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक कोई तोड़ नहीं सका है. ये रिकॉर्ड उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में बनाया था जिसे इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किया गया था. हिमा IAAF World U20 Championships में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement