Advertisement

KBC के मंच पर मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों से मिलवाएंगे अमिताभ बच्चन!

अमिताभ बच्चन के गेम शो केबीसी के सीजन 11 में हम सभी कई अलग-अलग प्रतियोगियों को देख चुके हैं. हर त्योहार को इस मंच पर मनाया जाता है. अगले हफ्ते भी केबीसी पर त्योहारों का सिलसिला जारी रहने वाला है.

केबीसी कंटेस्टेंट दीपज्योति, माधुरी असाती और सुरभि दवे केबीसी कंटेस्टेंट दीपज्योति, माधुरी असाती और सुरभि दवे
aajtak.in
  • ,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

अमिताभ बच्चन के गेम शो केबीसी के सीजन 11 में हम सभी कई अलग-अलग प्रतियोगियों को देख चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर हर छोटे बड़े इंसान को जगह मिलती है और बिग बी सभी कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते हैं. हर त्योहार को इस मंच पर मनाया जाता है.

इस हफ्ते हम सभी ने केबीसी के मंच पर गांधी जयंती का सेलिब्रेशन होते और बिग बी को महात्मा गांधी को याद करते देखा. अब अगले हफ्ते भी केबीसी पर त्योहारों का सिलसिला जारी रहने वाला है. अगले हफ्ते केबीसी पर महिला कंटेस्टेंट्स आने वाली हैं, जो अपनी-अपनी जिंदगियों में मुश्किलों का सामना कर इस मंच पर पहुंची हैं.

Advertisement

क्या होगा इस हफ्ते में खास?

केबीसी का नया टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें आने वाली कंटेस्टेंट्स दीपज्योति, माधुरी असाती और सुरभि दवे आने वाली हैं. टीजर में इन तीनों को मां दुर्गा के तीन रूप बताकर, इनका परिचय करवाया गया. जहां दीपज्योति बिना बाप की बेटी हैं वहीं माधुरी अपने पिता को गर्वित करना चाहती हैं. सुरभि की बात करें तो उन्होंने अपने बेटे को अकेले पाला है.

भारतवर्ष की इन नारियों को दर्शाता टीजर देखिए यहां -

बता दें कि अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर आता है. 19 साल से चल रहे इस गेम शो में कई लोगों की किस्मत पलटी है और बहुत से लोग करोड़पति/पत्नी बने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement