Advertisement

तो इसलिए तमिल फिल्म 'आमी' को विद्या बालन ने कहा 'ना'

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने कवियित्री कमला दास पर बनी रही बायोपिक को न कह दिया है. माना जा रहा है कि विद्या और फिल्म के डायरेक्टर के बीच कुछ बातों पर विचार नहीं मिल रहे थे.

विद्या बालन विद्या बालन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

विवादों में रही कवियित्री कमला दास पर बन रही मलयालम फि‍ल्म 'आमी' में विद्या बालन लीड रोल प्ले करने वाली थीं लेकिन कुछ कारणवश विद्या ने इस फिल्म को न कह दिया है.

खबरों के मुताबिक, विद्या और फि‍ल्म के डायरेक्टर के विचार आपस में नहीं मिल रहे जिस कारण विद्या इस फिल्म को छोड़ दिया है. इस फि‍ल्म के किरदार के लिए विद्या ने तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. लेकिन फि‍ल्म बनाने की प्रोसेस को लेकर विद्या और डायरेक्टर कमलूद्दीन मोहम्मद माजीद दोनों का तालमेल नहीं बैठ रहा था.

Advertisement

Film Review: न सस्पेंस, न थ्रिल, एवरेज है 'कहानी 2'

हाल में विद्या कहा कि वह फिल्म के डायरेक्टर और इससे जुड़ी पूरी टीम का सम्मान करती हैं. लेकिन फि‍ल्म को लेकर अलग-अलग विचारधारा के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है.

Movie review: विद्या बालन के लिए देखिए 'कहानी 2'

कमला दास केरल की एक कवियित्री और प्रमुख मलयालम लेखिका थीं. कमला दास ने अपने जीवन के आखिरी दिनों में इस्लाम अपना लिया था. साल 2009 में उनका निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement