Advertisement

मजदूर की सिंगिंग से इंप्रेस हुए शंकर महादेवन, साथ गाने की जताई इच्छा

राकेश नाम के एक शख्स की सिंगिंग के शंकर मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है और शख्स के साथ गाने की इच्छा भी जाहिर की है.

शंकर महादेवन शंकर महादेवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

शंकर महादेवन आज देश के सबसे सफल म्यूजीशियन में गिने जाते हैं. जगह-जगह पर वो लाइफ कंसर्ट करते रहते हैं. उनको सुनने के लिए लोग भारी मात्रा में आते हैं. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसकी सिंगिंग के शंकर मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है और शख्स के साथ गाने की इच्छा भी जाहिर की है.  

Advertisement

केरल के रहने वाले राकेश उन्नी ने कमल हासन की फिल्म ''विश्वरूपम'' का एक गाना गाया है. राकेश पेशे से एक मजदूर हैं. राकेश द्वारा गाया शंकर महादेवन का ये गाना शुक्रवार से काफी वायरल हो रहा है.

राइजिंग स्टार 2 में पहुंची आलिया भट्ट, शंकर महादेवन के साथ गाया ये गाना

खुद शंकर ने भी गाने को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा ''यह आदमी कौन है ? इसे कहते हैं मेहनत का फल मिलना. जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ. यहां इतने टेलेंटेड और कला के धनी लोग पैदा होते हैं.''

शंकर महादेवन ने किसी तरह गाने वाले शख्स का फोन नंबर ढूंढ़ा और उसे फोन मिलाया. राकेश ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. शंकर ने कहा कि वो उनसे सिर्फ मिलेंगे नहीं साथ में गाना भी रिकॉर्ड करेंगे. IE  मलयालम को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने बताया कि उनके एक ड्राइवर दोस्त ने ये गाना रिकॉर्ड किया और वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्हें इस बारे में तब तक नहीं पता जब तक कुवैत से उनकी बहन के हसबैंड ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

आकाश की सगाई में बेटी के लिए भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी, Video

सिर्फ शंकर महादेवन ही नहीं बल्कि ऐसे कई सारे स्टार हैं जो राकेश के दीवाने हो गए हैं. इसमें सिंगर पंडलम बालन, वॉयलन प्लेयर बाल भास्कर, म्यूजिक कंपोजर गोपी सुंदर का भी नाम शामिल है. बता दें कि राकेश बहुत पहले से म्यूजिक ट्रेनिंग नहीं ले रहे हैं, कुछ दिन पहले से ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement