Advertisement

केसरी की पहली झलक आज: खड्ग नहीं चक्रम, खास है अक्षय कुमार के हाथ में दिख रहा ये हथियार

Glimpses Of Kesari एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी इन द‍िनों चर्चा में है. फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.

अक्षय कुमार PHOTO: इंस्टाग्राम अक्षय कुमार PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Glimpses Of Kesari एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी चर्चा में है. फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म के कई शानदार पोस्टर र‍िलीज किए जा चुके हैं. इन पोस्टर्स के साथ अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान कर द‍िया है कि केसरी की पहली झलक 12 फरवरी को देखने को मिलेगा.

अक्षय कुमार फिल्म केसरी के लेटेस्ट पोस्टर में अक्षय स‍िर पर पगड़ी बांधे, तलवार और चक्रम ल‍िए नजर आ रहे हैं. पहले पोस्टर में अक्षय का बैक लुक सामने आया है. दूसरे पोस्टर में अक्षय कुमार का क्लोजअप लुक सामने आया है. दोनों ही पोस्टर्स के साथ अक्षय ने खास कैप्शन ल‍िखा है. Aaj meri pagdi bhi Kesari, jo bahega mera woh lahoo bhi Kesari, aur mera jawaab bhi Kesari. (आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो मेरा लहू भी केसरी, और मेरा जवाब भी केसरी)

Advertisement

क्यों खास है पोस्टर

अक्षय कुमार के सोशल मीड‍िया अकाउंट से शेयर दोनों पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं.  पोस्टर में अक्षय एक हाथ में तलवार और एक हाथ में र‍िंग ल‍िए नजर आते हैं.ये र‍िंग मामूली चीज नहीं बल्कि एक जानलेवा हथ‍ियार भी है. स‍िख इसे पगड़ी में पहनते हैं.  इसे चक्र या चक्रम कहा जाता है. इसकी मारने की क्षमता इतनी होती है कि ये शरीर में लगने पर हड्डी के भी दो टुकड़े कर सकता है. इतिहासकार दुआर्ते बरबोसा ने 16वीं सदी में अपने भारत सम्बन्धी संस्मरणों में चक्रम या चक्के का जिक्र किया है. महाराजा रणजीत सिंह की सेना के बाद ये चक्रम "नहंग सिखों" की पहचान बन गया. आज भी निहंग इसको चलाने का रियाज़ करते हैं. वो इसे बड़ी शान के साथ अपनी पगड़ी में पहनते हैं.

Advertisement

क्या है केसरी की कहानी?

केसरी एक पीरियड ड्रामा मूवी है. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement