Advertisement

केसरी: तीसरी झलक में दिखे अक्षय कुमार, ऐसे मनवाया लोहा

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी की दूसरी और तीसरी झलक भी सामने आ गई है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार के अपोजिट हैं. अनुराग सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है.

केसरी का पोस्टर केसरी का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की दूसरी और तीसरी झलक भी सामने आ गई है. फिल्म के तीनों टीजर मंगलवार को कुछ घंटों के अंतराल में रिलीज किए गए. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. परिणीति चोपड़ा अक्षय के अपोजिट रोल में हैं. केसरी के तीनों टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. तीसरे टीजर में अक्षय की झलक भी देखने को मिली. फिल्म में अक्षय का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

Advertisement

केसरी की दूसरी झलक में एक सिख जवान को जलते हुए दिखाया गया है. वहीं तीसरी झलक में अक्षय कुमार ईशर सिंह के अवतार में नजर आए. वो अपने जवानों को अफगानी सैनिकों के ऊपर गोलीबारी करने का आदेश दे रहे हैं. टीजर वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- मात्र 21 सिखों ने 10,000 आक्रमणकारियों से लड़ाई की. फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज होगा.

फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अक्षय ने इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक बताया है. दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इस लड़ाई में सभी सिख जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

बता दें कि फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. इसकी कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है. इसे कई प्रोड्यूसर्स मिलकर बना रहे हैं. इसमें करण जौहर भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement