Advertisement

करण पटेल बने रोहित शेट्टी के शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, ले रहे इतनी फीस

इस बार खतरों के खिलाड़ी में रोमांच दोगुना होने जा रहा है. शो के कई प्रोमो शेयर किए जा चुके हैं. प्रोमो में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से रूबरू करवा दिया गया है.

रोहित शेट्टी और करण पटेल रोहित शेट्टी और करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 10 जल्द शुरू होने वाला है. शो में इस बार करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अदा खना, शिविन नारंग, धर्मेश, आर जे मलिष्का और तेजस्वी प्रकाश जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि करण पटेल रोहित शेट्टी के शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन गए हैं.  

दरअसल, स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक,  खतरों के खिलाड़ी का स्पेशल एडिशन जल्द ही शूट होने वाला है. इसमें एक्स खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. इस स्पेशल एडिशन के हर एपिसोड के लिए करण पटेल 5-6 लाख रुपये मिलेंगे.

Advertisement

स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- स्पेशल एडिशन में कम से कम 10 एपिसोड होंगे. इसकी शूटिंग बुल्गारिया में होगी. कंटेस्टेंट जल्द बुल्गारिया जाने वाले हैं. करण पटेल भी इस शो का हिस्सा होंगे. उन्हें एक एपिसोड के 5-6 लाख रुपये मिलेंगे. इसे भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. इसे डर की यूनिवर्सिटीज टैग दिया गया जाएगा.

खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण पटेल, करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल और शिविन नारंग शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट हो सकते हैं.

कब शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी?

इस बार खतरों के खिलाड़ी में रोमांच दोगुना होने जा रहा है. शो के कई प्रोमो शेयर किए जा चुके हैं. प्रोमो में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से रूबरू करवा दिया गया है. खतरों के खिलाड़ी  22 फरवरी से कलर्स पर प्रसारित होगा. याद दिला दें, खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन हर मायने में काफी सफल साबित हुआ था. शो के बेहतरीन स्टंट से दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही साथ उस सीजन ने टीआरपी के मामले मे भी कई कीर्तिमान रचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement