Advertisement

KKK10: करण पटेल ने पाल रखे 12 घोड़े, सुनकर शॉक्ड हो गए रोहित शेट्टी

करण ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी मेहर जब बड़ी हो तो वो उन पर फक्र महसूस करे.

करण पटेल करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में करण पटेल एक कमाल के कंटेस्टेंट साबित हुए हैं. अभी तक वह तकरीबन हर टास्क की बड़ी खूबसूरती से अंजाम देते आए हैं. करण न सिर्फ खुद कई नई चीजें सीख रहे हैं बल्कि फैन्स को भी ये पता चल रहा है कि उनके फेवरेट टीवी स्टार कितनी चीजों में महारथ हासिल किए हुए हैं. हाल ही में एक एनिमल टास्क के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि इस टास्क में घोड़े भी शामिल किए जा रहे हैं तो जैसे करण पटेल की आंखों में चमक सी आ गई.

Advertisement

कम ही लोग ये बात जानते हैं कि करण पटेल को घोड़ों का बहुत ज्यादा शौक है. करण ने एक दो नहीं बल्कि 12 घोड़े पाले हुए हैं. ये टास्क अदा खान और करण पटेल के बीच होना था. शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने जब कंटेस्टेंट धर्मेंश और करिश्मा तन्ना से ये पूछा कि कौन ये टास्क जीतेगा तो दोनों ने ही करण पटेल का नाम लिया और करण ये टास्क जीत भी जाते हैं. इसी दौरान धर्मेश ने बताया कि करण पटेल घोड़ों को बेहतर जानते हैं. उनके पास 12 घोड़े हैं. रोहित शेट्टी इससे शॉक्ड हो जाते हैं और करण से पूछते हैं कि क्या ये सच है? इस पर वो हां में जवाब देते हैं.

करण ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी मेहर जब बड़ी हो तो वो उन पर फक्र महसूस करे. उन्होंने बताया, "वो बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि घर में सभी बहुत सपोर्टिव रहे हैं. बल्कि मुझे लगता है कि इस शो पर जाने को लेकर मुझसे ज्यादा तो मेरा परिवार कॉन्फिडेंट था. करण ने बताया कि उन्हें होम सिकनेस की प्रॉब्लम है और उन्हें कई बार लगता था कि उन्हें घर से दूर जाने पर घर की बहुत याद आएगी.

Advertisement

मगरमच्छ का नाम सुन भागे रजनीकांत, फिर पार की गहरी झील

रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाई अपनी स्टाइल, स्वैग में पहना चश्मा

बड़ी होकर ये सब देखेगी बेटी

करण ने बताया कि वह कई बार फोन पर बातें करते हुए भावुक हो जाते थे. क्योंकि उनकी पत्नी अंकिता पेट से थीं और वह चाहते थे कि डिलीवरी के वक्त वह भी वहां मौजूद रहें. करण ने कहा कि शायद जब मेहर बड़ी हो जाएगी तो वह मुझे ये सब करते हुए देखेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement