Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 के नए एपिसोड होंगे टेलीकास्ट, भारती ने कहा- स्टंट हीरो वापस आ गया

खतरों के खिलाड़ी 10 को अच्छी टीआरपी मिल रही थी. शो के कई एपिसोड्स में भारती और उनके पति हर्ष भी नजर आए थे. दोनों ने शो में बतौर गेस्ट आकर दर्शकों और कंटेस्टेंट का खूब एंटरटेनमेंट किया.

रोहित शेट्टी, भारती सिंह रोहित शेट्टी, भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अब टीवी पर शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट होंगे. साथ ही जुलाई में खतरों के खिलाड़ी 10 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग शुरू होने वाली है.

भारती ने शेयर की रोहित शेट्टी संग फोटो

भारती सिंह ने अपने इंस्टा पर होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी संग तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्टंट हीरो वापस आ गया है. भारती ने रोहित शेट्टी को अपना फेवरेट डायरेक्टर भी बताया है. खतरों के खिलाड़ी फैंस के बीच भारती का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. फैंस का पसंदीदा शो अब एक बार फिर से दर्शकों को नए एपिसोड के साथ देखने को मिलेगा.

Advertisement

नेपोट‍िज्म पर हिना ने कहा- 'स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें सेकेंड चांस भी मिलना मुश्क‍िल'

खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा था. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया था. हालांकि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पहले हो चुकी थी. लेकिन शो का क्लाइमैक्स एपिसोड शूट नहीं था. मेकर्स के पास बैकअप एपिसोड थे. लेकिन इस बात को कोई अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन कब खत्म होगा और शूटिंग कब फिर से शुरू हो पाएगी. ऐसे में चैनल और मेकर्स ने फैसला किया कि शो को बीच में होल्ड किया जाएगा. नए एपिसोड टेलीकास्ट नहीं किए जाएंगे.

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, डिजिटल रिलीज से गंवाया मौका?

खतरों के खिलाड़ी 10 अच्छी टीआरपी मिल रही थी. इस बार शो में करिश्मा तन्ना, करन पटेल, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश जैसे बड़े सितारों ने पार्टिसिपेट किया है. सभी के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला. शो के कई एपिसोड्स में भारती और उनके पति हर्ष भी नजर आए थे. दोनों ने शो में बतौर गेस्ट आकर दर्शकों और कंटेस्टेंट का खूब एंटरटेनमेंट किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement