Advertisement

एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने की गुपचुप तरीके से सगाई, जल्द होगी शादी

इन दिनों शादी का सीजल चल रहा है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वहीं इस लिस्ट में खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 की विजेता रह चुकीं आरती छाबड़िया का नाम भी जुड़ा चुका है. वह विशारद बीडेसी से शादी करने वाली है.

आरती छाबड़िया फोटो इंस्टाग्राम आरती छाबड़िया फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

इन दिनों शादी का सीजल चल रहा है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वहीं इस लिस्ट में खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 की विजेता रह चुकीं आरती छाबड़िया का नाम भी जुड़ा चुका है. वह विशारद बी़डेसी से शादी करने वाली है. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है. एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने मॉरिशस में 11 मार्च को एंगेजमेंट कर ली है. अब दोनों शादी की तैयारियों को लेकर बिजी हैं.

Advertisement

विशारद टैक्स कंसल्टेंट हैं जिनका मुख्य बिजनेस मॉरिशस में हैं. जानकारी के अनुसार दोनों शादी करने के बाद मुंबई शिफ्ट करने वाले हैं. विशारद को बिजनेस से सिलसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन उन्हें मुंबई में सेटल होने में कोई दिक्कत नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों अगले माह शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

आरती इन दिनों शादी के लिए शॉपिंग कर रही हैं. दोनों की फैमिली संगीत, शादी और रिसेप्शन की डेट फाइनल करने में जुटी है. स्पॉटबॉय के अनुसार आरती ने शादी को लेकर कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया- ''जब मैं पहली बार विशारद से मिली तब मुझे एहसास हुआ कि यही मेरे लिए परफेक्ट इंसान है. मैंने और विशारद ने 11 मार्च को मॉरिशस में परिवार वालों की उपस्थिति में सगाई कर ली है. मुझे बहुत खुशी है कि शादी के बाद हम इंडिया में ही रहेंगे. मैं अपना काम जारी रख पाऊंगी. इसके साथ ही मुझे अपने परिवार और दोस्तों के पास रहने का मौका मिलेगा.

Advertisement

बता दें आरती ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वह तुमसे अच्छा कौन है, आवारा पागल दीवाना, राजा भइया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, पार्टनर, दस तोला, शादी नंबर 1, किससे प्यार करूं, लज्जा, मिलेंगे मिलेंगे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement