Advertisement

डर की यूनिवर्सिटी में होगा रश्मि देसाई का टेस्ट, खतरों के खिलाड़ी में देंगी जोरदार दस्तक

खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 शुरू हो चला है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि खतरों के खिलाड़ी का एक और सीजन शुरू हो सकता है. उस शो में डर का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 शुरू हो चला है और दर्शकों को डर का दस गुना ज्यादा अहसास महसूस भी होने लगा है. शो में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर भी दे रहे हैं और अपने डर पर जीत दर्ज करने की कोशिश भी. खतरों के खिलाड़ी का हर सीजन सुपरहिट साबित हुआ है.

शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी ऑल स्टार सीजन

Advertisement

अभी तो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 खत्म भी नहीं हुआ ही कि अब एक और खबर सामने आ गई है. इस बार दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी का एक नया वर्जन भी परोसा जाएगा. कलर्स खतरों के खिलाड़ी ऑल स्टार सीजन शुरू करने की तैयारी में है. इस शो में खतरों के खिलाड़ी के एक्स कंटेस्टेंट्स को फिर शो का हिस्सा बनाया जाएगा और उनके सामने रखी जाएंगी ढेर  सारी नई चुनौतियां.

रश्मि देसाई होंगी शो का हिस्सा?

खतरों के खिलाड़ी ऑल स्टार सीजन में कई बड़े कंटेस्टेंट हिस्सा लेते दिखाई देंगे. बिग बॉस 13 में बेहतरीन गेम खेलने वाली रश्मि देसाई भी इस शो का हिस्सा बनेंगी. उनके अलावा करण पटेल भी इस शो के साथ जुड़ेंगे.

पहले अटकले लगाई जा रही थीं कि रश्मि देसाई के अलावा शो में सिद्धार्थ शुक्ला भी हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन खबरों की माने तो इस नए शो का हिस्सा सिर्फ एक्स कंटेस्टेंट्स को ही बनाया जाएगा. खतरों के खिलाड़ी के विजेताओं को इस शो के साथ नहीं जोड़ा जाएगा.

Advertisement

वैसे खबरें तो ये भी सामने आई हैं कि इस नए शो के साथ कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं लेकिन करण पटेल को होता दिखाई दे रहा है सबसे ज्यादा फायदा. उन्हें मेकर्स सबसे ज्यादा पैसा दे रहे हैं. उन्हें एक एपिसोड के 5-6 लाख रुपये मिलने का अनुमान है.

अगर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की बात करें तो ये बुलगारिया में शूट किया जा रहा है. शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अदा खना, शिविन नारंग, धर्मेश, आर जे मलिष्का और तेजस्वी प्रकाश ने हिस्सा लिया है.

Bollywood Reaction on Delhi Violence: CAA को लेकर हुई हिंसा से नाराज ईशा गुप्ता, बोलीं- सीरिया है या दिल्ली?

#MeToo: हार्वे वेंस्टीन के यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार होने पर हॉलीवुड ने दिया रिएक्शन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement