Advertisement

खेसारी लाल चांदनी सिंह की जोड़ी ने नवरात्र पर र‍िलीज किया ये गाना

नवरात्र की शुरुआत से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की जोड़ी फैंस के लिए बहुत ही शानदार तोहफा लेकर आई है.

खेसारी लाल-चांदनी खेसारी लाल-चांदनी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

नवरात्र की शुरुआत से पहले भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की जोड़ी फैंस के लिए बहुत ही शानदार तोहफा लेकर आई है. सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव के स्वर से सजे अभिनेत्री चांदनी सिंह के एलबम 'माई झूला झूलीं' के गाने को र‍िलीज किया गया है. ये गाना र‍िलीज होते ही वायरल हो गया है.

Advertisement

आदिशक्ति फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस भोजपुरी देवी गीत में खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह की हिट जोड़ी ने बेहतरीन डांस किया है. इस एलबम के गीत पवन पांडे ने लिखे हैं जबकि संगीत शंकर सिंह का है. एलबम के निर्माता मनोज मिश्रा हैं.

एलबम 'माई झूला झूलीं' को लेकर एक्ट्रेस चांदनी सिंह काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है, इस देवी गीत की एलबम पर मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी थी. बता दें चांदनी सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन द‍िनों कई बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. चांदनी सिंह ने हाल ही में ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कांवड़ एलबम 'गौरा तनि हंसि दा न' किया था. इसमें पवन सिंह भगवान शंकर की भूमिका में थे जबकि चांदनी सिंह गौरा बनी थीं. इस एलबम को खूब पसंद किया गया था. अब उनकी नई एलबम 'माई झूला झूलीं' भी सफलता हासिल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement