Advertisement

चर्चा: क्या TV शो खिचड़ी फेम एक्ट्रेस को भी मिला है बिग बॉस 13 का ऑफर?

कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने ऋचा भद्रा को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया है और चीजें भी लगभग फाइनल हो गई हैं. इन दिनों ऋचा टीवी की दुनिया से दूर हैं.

ऋचा भद्रा ऋचा भद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

टीवी शो खिचड़ी में चक्की का किरदार निभाने वाली ऋचा भद्रा बिग बॉस में जाने को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस ने ऋचा को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया है और चीजें लगभग फाइनल हो गई हैं. इन दिनों ऋचा टीवी की दुनिया से दूर हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू में ऋचा ने छोटे पर्दे से अचानक गायब होने की वजह पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था- "मैंने कई बार कमबैक करने के बारे में सोचा, लेकिन बॉडी शेंमिंग और कास्टिंग काउच की वजह से नहीं कर पाईं."

कास्टिंग काउच पर ऋचा ने कहा था, ''मैंने कभी भी कास्टिंग काउच फेस नहीं किया था. लेकिन शादी के बाद, मैंने कुछ जगह पर ऑडिशन दे रही थी और मुझे 'समझौता' करने के लिए कहा गया."

"मैं एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली जिसने कहा, मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें काम दूंगा. वह मुझसे एक होटल में मिलना चाहता था जब मैंने उसे एक कॉफी शॉप में मिलने का सुझाव दिया. इन सब चीजों ने मुझे तोड़ दिया. मैं उस छवि को बर्बाद नहीं करना चाहती थी जिसे मैंने बाल कलाकार के रूप में बनाया था."

Advertisement

बता दें कि ऋचा को टीवी शो खिचड़ी से खूब पहचान मिली थी. वो बा बहू और बेबी और मिसेज तेंदुलकर जैसे शोज में भी नजर आई थीं. पर्सनल लाइफ में ऋचा ने शादी कर ली है.

बिग बॉस की बात करें तो बता दें कि शो सितंबर में ऑनएयर होगा. सलमान खान ही सीजन 13 को भी होस्ट करेंगे. बिग बॉस 13 में दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. लोकेशन, थीम, टाइमिंग, कॉन्सेप्ट सबकुछ अलग और पहले से बेहतर होगा. शो के कंटेस्टेंट्स के लिए टीवी और बॉलीवुड के नामी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement