
हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी बहन खुशी कपूर और चाचा संजय कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. ये तीनों बोनी कपूर की तमिल फिल्म नरकोंडा पारवाई की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चेन्नई गए थे. इन सभी को मंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां ये सभी साथ अच्छा समय बिताते नजर आए वहीं जाह्नवी कपूर और अंशुला कपूर उस जगह से नदारत थे. ऐसे में संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में खुशी अपना मुंह छुपाकर अपने फोन पर वीडियो देख रही हैं. जिस तरह से खुशी वीडियो देख रही हैं वो काफी अलग है और फनी भी. इसीलिए संजय ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला और लोगों ने कमेंट्स में फनी रिएक्शन दिए. संजय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सोचो कौन? फिल्म देखने का एक बेहद अलग तरीका, क्लू.... ये मेरे परिवार का एक सदस्य है.' ऐसे में खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर कैसे पीछे रह सकती थीं. जाह्नवी ने भी वीडियो पर कमेंट कर कहा, 'दुआ कर रही हूं.'
देखिये संजय कपूर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो -
बता दें कि पिछले काफी समय से खुशी कपूर के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें सामने आ रही हैं. जब खुशी से इस बारे में एक टॉक शो पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोग मुझे बताते रहते हैं कि मैं कब डेब्यू करने वाली हूं, तो मुझे ये सुनने में मजा आता है. मैं अभी भी स्कूल में पढ़ रही हूं तो साफ है कि मैंने इस बारे में सोचा है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अभी डेब्यू करने जा रही हूं.'
माना जा रहा था कि खुशी कपूर, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक फिल्म में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर सकते हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठ निकली.