
कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की पहली सोलो फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है. पिछले दिनों कियारा ने सेम जेंडर रिलेशनशिप (समान लिंग वाले रिलेशनशिप) पर अपनी च्वॉइस का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सेम जेंडर रिलेशनशिप में किसी के साथ रहने को कहा जाए तो वे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ रहना चाहेंगी. इसी शो के दौरान शाहिद कपूर ने कहा कि अगर उन्हें अपने फिल्मी करियर से किसी एक फिल्म को हटाना पड़े तो वे 'शानदार' को हटाना चाहेंगे.
कबीर सिंह में शाहिद के साथ काम करने पर कियारा ने बताया कि 'इतने सालों के अनुभव के बावजूद, शाहिद सेट पर बच्चे जैसे ही हैं. हर टेक को और खुद को बेहतर करने की कोशिश करते हैं. कियारा ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मेरा 'मैं सब जानती हूं' वाला एटीट्यूड नहीं है. मुझे शाहिद को दूसरा टेक लेने को कहने में भी परेशानी नहीं होती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि वे और बेहतर कर सकते हैं.' कबीर सिंह से पहले कियारा ने नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में शानदार अभिनय किया है, उन्होंने कलंक में भी कैमियो रोल किया है
बता दें कि कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में फिल्म फगली से डेब्यू किया था. उन्होंने एमएस धोनी फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी धोनी का किरदार निभाया है. कियारा के करियर में कबीर सिंह उनके करियर का सबसे मेजर प्रोजेक्ट के तौर पर उभरा है. फिल्म ने फर्स्ट डे ओपनिंग में ही कुल 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में दर्शकों ने शाहिद के अलावा कियारा के अभिनय की भी तारीफ की है. कियारा की आने वाली फिल्मों में लक्ष्मी बॉम्ब शामिल है.